कोटा मंडल के सुंदलक स्टेशन पर गति शक्ति मल्टी-मॉडल कार्गो टर्मिनल में प्रथम रेक लदान का शुभारंभ

भोपाल/कोटा: 09 सितम्बर 2025
कोटा मंडल के कोटा-गुना रेलखंड पर स्थित सुंदलाक स्टेशन पर विकसित गति शक्ति मल्टी-मॉडल कार्गो टर्मिनल में आज प्रथम माल रेक लदान का सफल शुभारंभ किया गया। यह टर्मिनल “भगवत प्रॉपर्टीज लिमिटेड” द्वारा विकसित किया गया है, जिसका संचालन “जीसीटी सुन्दलक”(BGPS) के नाम से किया जा रहा है।
इस सुविधा के माध्यम से खाद्यान्न, उर्वरक एवं अन्य आवश्यक सामग्रियों की लदान एवं अनलोडिंग की प्रक्रिया को गति प्रदान की जाएगी।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि आज दिनांक 09.09.2025 को “आईटीसी लिमिटेड द्वारा” प्रथम मिनी रेक (21 वैगनों) के माध्यम से गेहूँ का लदान किया गया। यह रेक “जीसीटी सुन्दलक”(BGPS) से प्रस्थान कर पोल्लाची जंक्शन (दक्षिण रेलवे) के लिए रवाना किया गया। इस दौरान रेलवे की तरफ से वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री विनोद कुमार मीना, सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री जतिन्दर सिंह सोहल एवं गतिशक्ति कार्गो टर्मिनल के प्रतिनिधि मौजूद रहे|
इस प्रकार, गति शक्ति योजना के अंतर्गत कोटा मंडल में विकसित यह नवीन टर्मिनल न केवल भारतीय रेलवे की माल ढुलाई क्षमता को मजबूती प्रदान करेगा, बल्कि क्षेत्रीय ग्रामीणों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर भी प्रदान करेगा।
गति शक्ति टर्मिनल का परिचय
भारत सरकार द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना के अंतर्गत रेलवे ने गति शक्ति मल्टी-मॉडल कार्गो टर्मिनल (GCT) नीति को वर्ष 2021 में लागू किया। इस नीति का उद्देश्य है देशभर में लॉजिस्टिक ढांचे को सुदृढ़ करना, परिवहन लागत में कमी लाना, एवं रेलवे की माल परिवहन में हिस्सेदारी बढ़ाना। इस योजना के तहत रेलवे भूमि के अतिरिक्त निजी भूमि पर भी कार्गो टर्मिनलों की स्थापना को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। कोटा मंडल का यह नया टर्मिनल भी उसी नीति का एक सफल उदाहरण है, जो भविष्य में भारी पैमाने पर औद्योगिक गतिविधियों, व्यापारिक अवसरों एवं क्षेत्रीय विकास को गति देगा।