संरक्षा से जुड़े रनिंग कर्मचारियों के लिए सेफ्टी सेमिनार आयोजित

भोपाल: 27 सितम्बर 2025
भारतीय रेलवे के समर्पित लोको पायलट भारतीय रेल परिचालन व्यवस्था की रीढ़ हैं, जो देशभर में यात्री एवं मालगाड़ियों को सुरक्षित, समयबद्ध एवं कुशलता से उनके गंतव्य तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इनके कार्य वातावरण को और अधिक सहज, सुरक्षित और सुविधा युक्त बनाने के उद्देश्य से रेलवे प्रशासन द्वारा अनेक पहलें की जा रही हैं।
मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में शुक्रवार को संरक्षा तथा टीआरओं विभाग द्वारा भारतीय रेल पर हुये सिग्नल पासिंग एट डेंजर (SPAD) जैसी घटनाओं को रोकने के लिये सेफ्टी सेमिनार का आयोजन किया गया साथ ही मंडल में सतत रूप से संरक्षा अभियान चलाया जा रहा है। इस सेफ्टी सेमिनार में 35 से अधिक रनिंग स्टाफ उपस्थित रहे। इस सेफ्टी सेमिनार में भोपाल मंडल में पूर्व में हुये सिग्नल पासिंग एट डेंजर (SPAD) की घटनाओं व उनके कारणों जैसे- सिग्नलों का पूर्व अनुमान, ब्रेकिंग तकनीक, सिग्नल कॉल आउट, पूर्ण विश्राम करना एवं निर्धारित गतियों का शत-प्रतिशत अनुपालना करना इत्यादि पर विस्तृत चर्चा की गयी। साथ ही डीआरएम ने रनिंग स्टाफ के परेशानियों के बारे में जानकारी ली।
सीनियर डीसीएम श्री सौरभ कटारिया ने बताया कि भोपाल रेल मंडल यात्री एवं मालगाड़ियों ट्रेनों को सुरक्षित, समयबद्ध एवं कुशलता से उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए सतत प्रयासशील है एवं संरक्षा सुनिश्चिति के लिए यथासंभव सकारात्मक कदम उठाये जा रहे है।
सेमिनार में मंडल रेल प्रबंधक श्री पंकज त्यागी, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(टीआरओं),वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी, सहायक मंडल विद्युत इंजीनियर सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।