स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत रेलवे में विविध गतिविधियों का आयोजन
भोपाल व कमलापति सहित प्रमुख स्टेशनों एवं कार्यालय परिसर में रेल कर्मियों ने किया पौधारोपण

भोपाल: 24 सितम्बर 2025
मंडल रेल प्रबंधक श्री पंकज त्यागी के मार्गदर्शन में स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 का दिनांक 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक आयोजित किया जा रहा है।
इस अभियान के अंतर्गत हबीबगंज रेलवे स्टेडियम, रानी कमलापति स्टेशन यार्ड, मंडल रेलवे चिकित्सालय भोपाल, उपमंडल रेलवे चिकित्सालय इटारसी व बीना, हेल्थ यूनिट गुना, कैरेज एंड वैगन डिपो गुना, शिवपुरी व हरदा आरपीएफ बैरक व पोस्ट, डीजल शेड इटारसी में वृहद् पौधारोपण किया गया जिसमे 2000 से अधिक पौधारोपण रेलकर्मचारियों द्वारा किया गया।
इसके अतिरिक्त भोपाल, बीना, इटारसी एवं हबीबगंज रेलवे कालोनियों एवं परिसर में रेल कर्मियों ने स्वच्छता शपथ ली साथ ही डोर टू डोर जागरूकता अभियान चलाकर स्वच्छता के प्रति आमजनमानस को जागरूकता सन्देश दिया तथा स्वच्छता नारे के साथ प्रभात फेरी निकली गई।
सीनियर डीसीएम श्री सौरभ कटारिया ने बताया कि इस स्वच्छता ही सेवा अभियान का उद्देश्य रेलकर्मियों, यात्रियों एवं आमजनमानस को रेल परिसर व स्टेशनों पर स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। इस अभियान के तहत 25 सितम्बर को अधिकारियों एवं रेलकर्मचारियों द्वारा डीआरएम कार्यालय परिसर “एक घंटा एक साथ” संकल्प के साथ स्वच्छता श्रमदान जायेगा।