डीआरएम ने दक्षिण एक्सप्रेस में कोच में स्वच्छता का किया औचक निरीक्षण
निरीक्षण दौरान पेंट्रीकार में सुरक्षा उपकरणों एवं वेंडरों को जाँचा

भोपाल: 24 सितम्बर 2025
मंडल में स्वच्छता ही सेवा अभियान 17 सितम्बर से चलाया जा रहा है। जिसके मद्देनजर 24.09.2025 को डीआरएम श्री पंकज त्यागी ने गाडी संख्या 12721 हैदराबाद-हजरत निजामुद्दीन दक्षिण एक्सप्रेस में रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से भोपाल तक स्लीपर कोचों में औचक स्वच्छता सुनिश्चिति का औचक निरीक्षण किया। डीआरएम ने निरीक्षण के दौरान यात्रियों से सीधा संवाद किया जिससे रनिंग यात्री ट्रेनों में स्वच्छता सुनिश्चित हो सके। इस ट्रेन के आन बोर्ड हाउसकीपिंग सेवा के स्टाफ को ट्रेनों में साफ-सफाई के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त डीआरएम द्वारा ट्रेनों में अवैध वेंडिंग रोकथाम के लिए दक्षिण एक्सप्रेस के पेंट्रीकार में वेंडरों के पहचान पत्र की जाँच की। साथ ही भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफ़ॉर्म पर स्वच्छता की भी जाँच की। इस दौरान डीआरएम के साथ वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (कोचिंग) श्री राम प्रकाश खरे सहित अन्य संबंधित पर्यवेक्षक मौजूद रहे।