रेल कर्मचारियों को सेवाभाव से कार्य निष्पादन के लिए मिशन कर्मयोगी कार्यशाला का आयोजन

भोपाल: 10 सितम्बर 2025
भारतीय रेल में पारदर्शिता, जवाबदेही और नैतिक मूल्यों को सुदृढ़ करने हेतु प्रतिवर्ष सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जाता है। वर्ष 2025 के सतर्कता जागरूकता सप्ताह (18 अगस्त से 17 नवम्बर तक) के अंतर्गत भोपाल मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
इसी कड़ी में 10 सितम्बर को राष्ट्रीय कर्मयोगी कार्यशाला आयोजित कर प्रशिक्षण दिया गया। इस कार्यशाला का आयोजन डीआरएम कार्यालय के सभागृह में आयोजित किया गया जिसमें डीआरएम कार्यालय में कार्यरत सभी विभागों के कर्मचारियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। कर्मयोगी कार्यशाला की अध्यक्षता सहायक कार्मिक अधिकारी श्री रजनीश कुमार के द्वारा की गई। जिसमें उन्होंने रेल कर्मचारियों उदाहरण के साथ आतंरिक शक्ति के विकास, समर्पण व सेवाभाव के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया साथ IGOT माड्यूल के बारे में विस्तार से बताया।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ कटारिया ने बताया कि इस राष्ट्रीय कर्मयोगी कार्यशाला का उद्देश्य कर्मचारियों को निष्ठां एवं सेवाभाव के साथ नियमित कार्य व दायित्वों निर्वहन से रेलवे प्रतिष्ठान कि सकारात्मक छवि प्रखर करना है साथ ही कर्मचारियों के कार्य दक्षता का विकास एवं जानकारी का दायरा विस्तारित करना है।
कार्यक्रम के दौरान सहायक कार्मिक अधिकारी श्री एस सी माथुर, मुख्य कर्मचारी एवं कल्याण निरीक्षक सहित सभी विभागों के 35 से अधिक कर्मचारीगण व पर्यवेक्षक मौजूद रहे।