हाईकोर्ट बेंच स्थापना के लिए अभिभाषक संघ का सहयोग आवश्यक-आलोक शर्मा
सांसद आलोक शर्मा का हाईकोर्ट बेंच की स्थापना के लिए पक्ष रखने पर अभिभाषक संघ ने किया सम्मान

भोपाल: 4 सितंबर 2025
सांसद आलोक शर्मा का हाईकोर्ट बेंच की स्थापना के लिए पक्ष रखने पर अभिभाषक संघ ने किया सम्मान
भोपाल अभिभाषक संघ द्वारा गुरुवार को अदालत परिसर में सांसद आलोक शर्मा का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान बार एशोसिएशन द्वारा हाईकोर्ट की बेंच भोपाल लाने और अभिभाषक संघ की नवीन बिल्डिंग में द्वितीय तल बनाने के लिए सांसद निधि से सहयोग राशि की मांग की गई। सांसद शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि मैं पिछले दिनों देश के कानून मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल से मिला था। मैंने उनको हाईकोर्ट बेंच भोपाल में स्थापित करने के पत्र सौंपा है। उनसे आग्रह किया है कि यदि हाईकोर्ट की बेंच लाने में दिक्कत है तो भोपाल संभाग का क्षेत्राधिकार इंदौर खंडपीठ से जोड़ दिया जाए।
मुख्यमंत्री से मिलकर करेंगे आग्रह
सांसद आलोक शर्मा ने बार एसोसिएशन और उपस्थित वकीलों से कहा कि मैं हाईकोर्ट खंडपीठ के लिए लगातार प्रयास कर रहा हूँ, लेकिन इसमें आप लोगों का सहयोग भी जरूरी है। हाईकोर्ट बेंच की स्थापना के लिए राज्य सरकार की ओर से मुख्यमंत्री, राज्यपाल और हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की ओर से प्रस्ताव केंद्र में जाना आवश्यक है। आप भी एक कदम आगे बढ़ें। मैं मुख्यमंत्री जी से समय लेता हूँ आप-हम सब मिलकर मुख्यमंत्री जी से आग्रह करेंगे कि हाईकोर्ट की बेंच भोपाल में स्थापित करने में मदद करें।
यदि भोपाल में हाई कोर्ट की खंडपीठ स्थापित होती है तो निश्चित ही इससे जनता को सस्ता और सुलभ न्याय तो मिलेगा ही साथ ही सरकार का आर्थिक बोझ भी कम होगा।
शॉल- श्रीफल और पुष्पमालाओं से स्वागत
देश के कानून मंत्री से हाईकोर्ट बेंच की स्थापना के लिए मजबूत पक्ष रखने पर सांसद आलोक शर्मा अभिभाषक संघ की ओर से शॉल-श्रीफल और पुष्पमालाओं से जोरदार स्वागत किया गया।
50 लाख रुपये दी कि घोषणा
इस अवसर पर जिला अभिभाषक संघ की और से नवीन बिल्डिंग के द्वितीय तल निर्माण के लिए की गई मांग पर, सांसद आलोक शर्मा ने अपनी निधि से 50 लाख रुपए देने की घोषणा की। इस अवसर पर सभी अधिवक्ता गणों ने सांसद आलोक शर्मा का तालियों की गड़गड़ाहट से अभिनंदन किया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता विजय चौधरी, राजेश व्यास, दीपक खरे, संतोष शर्मा, रवि गोयल, मनोज श्रीवास्तव, सोनल नायक, विनोद चौकसे, देवेंद्र रावत, एनसी दास, हरीश मेहता, एच एल झा, व्ही के सांघी, प्रमोद सक्सेना, जगदीश परमार, संजय श्रीवास्तव, संजय गुप्ता, श्री मलखान सिंह, सहित बड़ी संख्या में अधिवक्तागण उपस्थित थे।