भोपालमध्य प्रदेशराज्यलोकल न्यूज़
चंद्रशेखर तिवारी ने लहराई विजई पताका

भोपाल: 1 सितम्बर 2025
हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में प्रत्याशी चंद्रशेखर तिवारी ने लगभग सभी चरणों में अपना बर्चस्व बनाए रखा और अंत में अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नारायण सिंह कुशवाहा को 397 मतों से पराजित कर अध्यक्ष पद को विजित किया। चंद्रशेखर तिवारी ने अपनी विजय को सनातनी जनता को समर्पित किया और कहा कि यह पद किसी व्यक्ति विशेष की महत्वाकांक्षा का प्रतीक नहीं, बल्कि समाज सेवा और सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने का माध्यम है।
उन्होंने कहा कि समिति का अध्यक्ष बनना उनके लिए गौरव की बात है, किंतु इससे भी बड़ा दायित्व है समाज की अपेक्षाओं पर खरा उतरना। तिवारी ने नागरिकों, से यह स्पष्ट किया कि उनका हर निर्णय जनता की सहभागिता से ही होगा।
समर्थकों ने इस कदम को जनता के प्रति उनकी निष्ठा और लोकतांत्रिक आस्था का परिचायक बताया।