भोपालभोपाल सासंदमध्य प्रदेशराज्यलोकल न्यूज़

गरबा में भाईजान की नो एंट्री: आलोक शर्मा

भोपाल: 17 सितंबर 2025

स्वस्थ नारी सशक्त परिवार आयोजन में शामिल होकर सांसद आलोक शर्मा ने भाईजान को आड़े हाथों लिया और कहा कि गरबा सनातनियों का त्यौहार हैं और इसमें केवल हिन्दुओं को ही एंट्री मिलनी चाहिए। आलोक शर्मा ने लोगों से अपील की कि जिस धर्म का त्यौहार है वो त्यौहार केवल उसंधर्म के लोग मनाएं और सभी उन त्योहारों का सम्मान करें।

आलोक शर्मा ने प्रधानमंत्री के घर आगमन पर कहा कि देश के अंदर कई प्रधानमंत्री हुए, कई सरकार आईं और कई सरकार गई पर देश की नारी को यदि किसी ने सशक्त और समृद्ध बनाने का प्रयास किया है तो वो हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी । आलोक शर्मा ने कहा कि मैं अपने बचपन में मैं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को सुनता पड़ता था तो पता चलता था कि वो केबल स्वदेशी की बात करते थे और आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी स्वदेशी की बात करते हैं। देश को आजादी इतनी आसानी से नहीं मिली, देश को आजादी चांदी की थाली में रखकर नहीं मिली, सरदार भगत सिंह,चंद्रशेखर आजाद अशफ़ाक उल्ला खां, रानी लक्ष्मीबाई तात्या टोपे जैसे कई महान क्रांतिकारियों ने अपने प्राणों की आहुति देकर इस देश को आजाद कराया। 2014 के पहले का हिंदुस्तान देखो और 2014 के बाद का हिंदुस्तान देखो आपको पता लगेगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश किस तरह से आगे बढ़ रहा है। आज हमारा भारत वास्तव में आत्मनिर्भर हो रहा है और आने वाले समय में दुनिया की तीसरी आर्थिक अर्थव्यवस्था बनने के लिए भारत तैयार है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश से केवल एक ही अपील करने मप्र की धरती पर आए हैं कि हम सब स्वदेशी वस्तुओं का निर्माण करें, स्वदेशी वस्तुएं बेचे और स्वदेशी वस्तुएं ही खरीदें। प्रधानमंत्री जी ने कहा है कि है हम सब मिलकर अपनी दुकानों में बोर्ड भी लगाए कि स्वदेशी सामान यहां मिलता है। इस दिशा के अंतर्गत में भोपाल के सांसद और बेटे के नाते सभी बाजारों में जाऊंगा और सभी व्यापारियों के बीच में जाकर उनकी मीटिंग भी करूंगा, व्यापारी सम्मेलन भी आयोजित किए जाएंगे, सभी भोपालवासी इस बात का प्रधानमंत्री जी को विश्वास दिलाते हैं कि आने वाले दिनों के अंदर हम स्वदेशी सामान का ही निर्माण करेंगे स्वदेशी माल ही बचेंगे और जनता से भी आग्रह करेंगे कि हम स्वदेशी माल ही खरीदें । प्रधानमंत्री जी ने पिछले दिनों स्वच्छता की बात की थी तब स्वच्छता अभियान को प्रारंभ किया था। प्रधानमंत्री की इस बात का कांग्रेसियों ने काफी विरोध भी किया था और कमेंट भी किया था पर आज स्वच्छता अभियान देश के जन जन का अभियान बन गया है। सबसे पहले अगर कोई अभियान आता है तो उसकी आलोचना भी होती है निंदा होती है ।

आलोक शर्मा ने आग्रह करते हुए कहा की हम सब भारतवासी हैं हम मां भारती को बहुत आगे ले जाना चाहते है और हम सब मिलकर स्वदेशी का संकल्प लें। बचपन से सुनते आए हैं कि एक दिन फिर ऐसा आएगा कि हमारा हिंदुस्तान हमारा भारत सोने की चिड़िया बनेगा। निश्चित रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी दूर दृष्टि वाले प्रधानमंत्री हैं वे युक्त दृष्ट्या हैं वास्तव में प्रधानमंत्री 2047 में जो विकसित भारत का आत्मनिर्भर भारत की कल्पना की है वह स्वदेशी अभियान से ही पूरी होगी और निश्चित रूप से आने वाले समय के अंदर जो नई पीढ़ी आ रही हैं नए नए स्टार्टअप आ रहे हैं। हम उन स्टार्टअप को प्रोत्साहन देने का काम करेंगे। यह काम मध्य प्रदेश की डॉक्टर मोहन यादव जी की सरकार करेगी। भोपाल में आने वाले समय में देश के अंदर बने हुए मिट्टी के दीपक का सभी उपयोग करेंगे लक्ष्मी माता की मूर्ति का उपयोग करेंगे कोई चीन का सामान नहीं खरीदेंगे इसकी रोकथाम के लिए हम सब प्रतिबद्ध हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!