एम्स भोपाल ने NCL के साथ MoU पर हस्ताक्षर कर जल्द ही उन्नत रोबोटिक सर्जरी सुविधा शुरू करने की योजना बनाई

भोपाल: 30 सितंबर 2025
एम्स भोपाल ने नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL) के साथ रोबोटिक सर्जिकल उत्कृष्टता (Project RAISE) के लिए समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए। यह पहल नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) का हिस्सा है और इसका उद्देश्य सर्जिकल इलाज में रोबोटिक तकनीक के माध्यम से मरीजों को उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सुविधा प्रदान करना है। इस पहल के माध्यम से मरीजों को सर्जरी के दौरान अधिक सुरक्षित और सटीक उपचार की सुविधा मिलेगी। प्रोजेक्ट राइज (RAISE) का लक्ष्य आम लोगों तक उन्नत चिकित्सा तकनीक पहुँचाना और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार करना है।
समारोह में माननीय उपमुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ला, मध्य प्रदेश सरकार, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य अतिथि के रूप में जुड़े। उन्होंने कहा कि यह पहल प्रदेश के नागरिकों को उन्नत चिकित्सा सेवाएँ उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण योगदान देगी और स्वास्थ्य क्षेत्र में नई तकनीकों को बढ़ावा देगी। कार्यक्रम में एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ.) माधवानंद कर और नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के सीएसआर विभाग के महाप्रबंधक श्री राजीव रंजन की महत्वपूर्ण उपस्थिति रहीं। इसके अलावा उप निदेशक (प्रशासन) श्री संदेश कुमार जैन , डीन (अकादमिक्स) डॉ. रजनीश जोशी, डीन (रिसर्च) डॉ. रेहान उल हक, डीन (परीक्षा) डॉ. वैशाली वालके, उप-चिकित्सा अधीक्षक डॉ. (मेजर) मयंक दीक्षित, यूरोलॉजी विभाग से डॉ. देवाशीष कौशल और डॉ. केतन मेहरा एवं सीटीवीएस विभाग से डॉ. विक्रम वट्टी भी समारोह में मौजूद रहे। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ.) माधवानंद कर ने कहा कि एम्स भोपाल उत्कृष्ट चिकित्सा सेवाओं और नवीन तकनीक के माध्यम से मरीजों के लिए बेहतर स्वास्थ्य परिणाम सुनिश्चित करेगा। वहीं, नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के सीएसआर विभाग के महाप्रबंधक श्री राजीव रंजन ने कहा कि यह पहल समाज के स्वास्थ्य कल्याण के प्रति नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।




