एम्स भोपाल नर्सिंग कॉलेज में इको-फ्रेंडली हेल्थ-केयर आर्केड का शुभारंभ

भोपाल: 27 सितंबर 2025
एम्स भोपाल के नर्सिंग कॉलेज में 25 सितम्बर 2025 को ‘स्वच्छता ही सेवा – सैनिटेशन ड्राइव’ अभियान के अंतर्गत इको-फ्रेंडली हेल्थ-केयर आर्केड का शुभारंभ किया गया। इस अवसर का विषय था “फॉस्टरिंग नेचर, नर्चरिंग हेल्थ।” कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एम्स भोपाल के माननीय अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) अशोक कुमार महापात्रा और माननीय कार्यपालक निदेशक एवं सीईओ प्रो. (डॉ.) माधवानन्द कर उपस्थित रहे। नर्सिंग छात्रों ने प्राकृतिक संसाधनों और पर्यावरण अनुकूल सामग्रियों से तैयार किए गए हस्तनिर्मित आर्टिफैक्ट्स का प्रदर्शन किया, जिनमें बांस से बने कुलो, ट्रे, टोकरियाँ और टेराकोटा ट्रे शामिल थीं। इस पहल का संदेश था “रीयूज… स्वच्छ एम्स… स्वस्थ एम्स।” कार्यक्रम का संचालन नर्सिंग कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य डॉ. ममता वर्मा के नेतृत्व में हुआ। आयोजन सचिव की जिम्मेदारी एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. लिली पोड्डर ने निभाई और सह-आयोजन सचिव असिस्टेंट प्रोफेसर श्रीमती रंजना वर्मा रहीं।
इस अवसर पर, प्रो. (डॉ.) अशोक कुमार महापात्रा ने नर्सों के लिए संचार कौशल के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि प्रभावी संचार नर्सों के लिए रोगियों की आवश्यकताओं को समझने, उन्हें आराम देने, उपचार प्रक्रियाओं को स्पष्ट रूप से समझाने और समग्र रूप से बेहतर रोगी देखभाल सुनिश्चित करने में अत्यंत महत्वपूर्ण है।
इस अवसर पर नर्सिंग एवं एलाइड हेल्थ साइंसेज के डीन प्रो. अमित अग्रवाल और एसोसिएट डीन डॉ. सैकत दास भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में छात्रों को उनके नवाचारपूर्ण कार्यों के लिए पुरस्कृत किया गया। प्रथम पुरस्कार प्रथम वर्ष बी.एससी. नर्सिंग की छात्रा अक्षिता पांडेय के नेतृत्व वाली टीम को दिया गया। द्वितीय पुरस्कार प्रथम वर्ष बी.एससी. नर्सिंग की छात्रा अर्चना जांगिड़ के नेतृत्व वाली टीम को मिला। तृतीय पुरस्कार संयुक्त रूप से प्रथम वर्ष बी.एससी. नर्सिंग की छात्रा मानसी और तृतीय वर्ष बी.एससी. नर्सिंग के छात्र लोकेश की टीम को प्रदान किया गया।