“स्वच्छता ही सेवा” अभियान के अंतर्गत एम्स भोपाल में पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता जागरूकता हेतु ‘स्वच्छता चौपाल’ का आयोजन

भोपाल: 26 सितंबर 2025
एम्स भोपाल ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम (17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025) के अंतर्गत स्वच्छता चौपाल का आयोजन किया। इस अवसर पर एम्स भोपाल के अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) अशोक कुमार महापात्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, साथ ही प्रो. (डॉ.) माधवानन्द कर, कार्यपालक निदेशक एवं सीईओ, एम्स भोपाल, एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। इस अभियान के अंतर्गत सैनिटरी किट और कचरा पात्र वितरित किए गए जिससे एम्स भोपाल की सार्वजनिक स्वास्थ्य और स्वच्छ भारत के प्रति प्रतिबद्धता को मजबूती मिली।
एम्स भोपाल ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम (17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025) के अंतर्गत स्वच्छता चौपाल का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में एम्स के अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) अशोक कुमार महापात्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, और साथ ही इस अवसर पर प्रो. (डॉ.) माधवानन्द कर, कार्यपालक निदेशक एवं सीईओ, एम्स भोपाल भी मौजूद थे। वरिष्ठ अधिकारी जैसे कि प्रो. (डॉ.) रजनीश जोशी (डीन, अकादमिक), प्रो. (डॉ.) विकास गुप्ता (चिकित्सा अधीक्षक), श्री संदेश कुमार जैन (उप निदेशक प्रशासन), डॉ. (मेज.) मयंक दीक्षित (उप चिकित्सा अधीक्षक), एवं श्री ज्ञानेंद्र भूषण प्रसाद (प्रशासनिक अधिकारी) भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
इस अभियान में विभागाध्यक्ष, फैकल्टी सदस्य, नर्सिंग अधिकारी, छात्र, रेज़िडेंट, सफाई एवं हाउसकीपिंग स्टाफ, सुरक्षा कर्मी तथा एम्स भोपाल के सभी कर्मचारी ने उत्साहपूर्वक भाग लिए। इस अभियान के अंतर्गत सैनिटरी किट और कचरा पात्र वितरित किए गए जिससे एम्स भोपाल की सार्वजनिक स्वास्थ्य और स्वच्छ भारत के प्रति प्रतिबद्धता को मजबूती मिली। इन पहलों के माध्यम से, एम्स भोपाल ने पर्यावरण संरक्षण, जन स्वास्थ्य और सामुदायिक कल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई, तथा स्वच्छ और स्वस्थ भारत की राष्ट्रीय दृष्टि में योगदान दिया।