‘स्वच्छता ही सेवा 2025’ अभियान में एम्स भोपाल का श्रमदान अभियान

भोपाल: 25 सितंबर 2025
एम्स भोपाल ने‘स्वच्छता ही सेवा 2025’ अभियान के तहत पं. दीनदयाल उपाध्याय जयंती के अवसर पर एक श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम एम्स भोपाल के करुणाधाम और गेट नंबर 03 के के क्षेत्र में श्रमदान गतिविधियों के साथ संपन्न हुआ। इस अभियान ने लोगों को‘एक दिन, एक घंटा, एक साथ’की भावना से जोड़कर स्वच्छता, स्वास्थ्य और सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा दिया।
एम्स भोपाल द्वारा ‘स्वच्छता ही सेवा 2025’ अभियान के तहत एक श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम पं. दीनदयाल उपाध्याय जयंती के अवसर पर एम्स भोपाल में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का आयोजन एम्स भोपाल के कार्यपालक एवं सीईओ, प्रो. (डॉ.) माधवानन्द कर के नेतृत्व में किया गया। भोपाल नगर निगम के आयुक्त श्री हरेन्द्र नारायण (IAS) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। एम्स भोपाल के करुणाधाम और गेट नंबर 03 पर श्रमदान गतिविधियाँ आयोजित की गईं।
इसका उद्देश्य लोगों को “एक दिन, एक घंटा, एक साथ” की भावना के तहत स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित करना और समाज में सफाई के महत्व को बढ़ावा देना था। एम्स भोपाल के उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ. (मेजर) मयंक दीक्षित ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम न केवल लोगों को प्रेरित करते हैं, बल्कि एम्स परिवार की सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति प्रतिबद्धता को भी मजबूत करते हैं।




