भोपालमध्य प्रदेशराज्यस्वास्थ्य

एम्स भोपाल ने “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान के तहत महिलाओं के स्वास्थ्य और सामुदायिक कल्याण के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया

भोपाल: 23 सितंबर 2025

मुख्य बिंदु:

एम्स भोपाल 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक चल रहे ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान में सक्रिय रूप से भाग ले रहा है, जिसके तहत 22 सितंबर 2025 को ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए गए, जिनका उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य और सामुदायिक कल्याण को बढ़ावा देना था।

स्वास्थ्य शिक्षा और जागरूकता गतिविधियों से 700 से अधिक प्रतिभागियों को लाभ हुआ, जिसमें किशोरियों और महिलाओं के लिए पोषण परामर्श, आहार विज्ञान जागरूकता और योग/प्राणायाम सत्र शामिल थे।

कुल 2 प्रसूति पूर्व जांच (ANC चेक-अप), 97 हीमोग्लोबिन परीक्षण, 127 उच्च रक्तचाप जांच और 127 मधुमेह जांच की गई।

97 प्रतिभागियों ने स्वास्थ्य कियोस्क पर पंजीकरण कराया, 330 प्रतिभागियों ने आहार विज्ञान के माध्यम से पोषण जागरूकता का लाभ उठाया।

विशेष नेत्र स्वास्थ्य और जागरूकता शिविर में 144 छात्राओं की नेत्र जांच की गई, जिसमें दृष्टि दोष, एलर्जिक कंजंक्टिवाइटिस, स्टाई, आँखों से पानी आना एवं जलन, एम्ब्लायोपिया, डबल विज़न और सिम्ब्लेफ़ेरॉन जैसी समस्याओं का पता चला। शिविर में 43 छात्राओं ने नेत्रदान प्रतिज्ञा पत्र भरे।

‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान के तहत, एम्स भोपाल ने 22 सितंबर 2025 को विभिन्न ग्रामीण और शहरी केंद्रों में आयोजित गतिविधियों के माध्यम से महिलाओं के स्वास्थ्य और सामुदायिक कल्याण में सक्रिय योगदान दिया। स्थानीय निवासी, विद्यार्थी और स्वास्थ्यकर्मी इस कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक शामिल हुए।

इस दौरान, कुल 2 प्रसूति पूर्व जांच (ANC चेक-अप) आयोजित की गई, जिससे महिलाओं को उचित देखभाल सुनिश्चित हुई। एम्स भोपाल और सामुदायिक एवं परिवार चिकित्सा विभाग के शहरी व ग्रामीण आउटरीच केंद्रों में कुल 97 हीमोग्लोबिन परीक्षण, 127 उच्च रक्तचाप स्क्रीनिंग और 127 मधुमेह स्क्रीनिंग की गई। इन स्क्रीनिंग के माध्यम से समुदाय में पुरुषों और महिलाओं दोनों के स्वास्थ्य की स्थिति का आकलन किया गया।

स्वास्थ्य शिक्षा और जागरूकता गतिविधियों के तहत, 25 प्रतिभागियों को पोषण परामर्श (किशोरियों और महिलाओं के लिए) दिया गया और 330 प्रतिभागियों ने आहार विज्ञान के माध्यम से पोषण जागरूकता का लाभ उठाया। इसके अतिरिक्त, 97 प्रतिभागियों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेने के लिए स्वास्थ्य कियोस्क पर पंजीकरण कराया।

विशेष नेत्र स्वास्थ्य और जागरूकता शिविर में, शासकीय आदर्श आवासीय कन्या संस्कृत विद्यालय, गार्गी, भोपाल की 144 छात्राओं (10–13 वर्ष, कक्षा 6वीं और 7वीं) की नेत्र जांच की गई, जिसमें दृष्टि दोष, एलर्जिक कंजंक्टिवाइटिस, स्टाई, आँखों से पानी आना एवं जलन, एम्ब्लायोपिया, डबल विज़न और सिम्ब्लेफ़ेरॉन जैसी समस्याओं का पता चला। शिविर में 43 छात्राओं ने नेत्रदान प्रतिज्ञा पत्र भरे और नेत्रदान, महिला सशक्तिकरण, नेत्र स्वास्थ्य जागरूकता तथा व्यक्तिगत एवं मासिक धर्म स्वच्छता पर शैक्षिक सत्र आयोजित किए गए।

शिविरों के दौरान चलाए गए स्वच्छता अभियान और जागरूकता कार्यक्रमों ने महिलाओं के स्वास्थ्य, रोगी सुरक्षा और सामुदायिक कल्याण के प्रति एम्स भोपाल की प्रतिबद्धता को और मज़बूत किया। इन प्रयासों ने “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान के उद्देश्यों को जमीनी स्तर पर साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!