स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत एम्स भोपाल का नेत्र स्वास्थ्य शिविर: स्वस्थ दृष्टि, सशक्त भविष्य

भोपाल: 22 सितंबर 2025
मुख्य बिंदु
‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान’ के अंतर्गत एम्स भोपाल ने 20 सितम्बर 2025 को शासकीय आदर्श आवासीय कन्या संस्कृत विद्यालय, गार्गी, भोपाल में नेत्र स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविर आयोजित किया।
शिविर में 12 से 18 वर्ष आयु वर्ग (कक्षा 8वीं से 12वीं तक) की कुल 100 छात्राओं की जांच की गई।
जांच में 17 छात्राओं में रिफ्रेक्टिव एरर, 02 में एलर्जिक कंजक्टिवाइटिस, 02 में एम्ब्लियोपिया, 01 में नाइट ब्लाइंडनेस और 78 छात्राएं सामान्य पाई गईं।
शिविर में 34 छात्राओं ने नेत्रदान प्रतिज्ञा प्रपत्र भरे।
नेत्रदान, नेत्र स्वास्थ्य तथा व्यक्तिगत एवं मासिक धर्म स्वच्छता पर जागरूकता वार्ताएं आयोजित की गईं।
एम्स भोपाल सामुदायिक स्वास्थ्य संवर्धन के लिए लगातार जनजागरूकता और जांच गतिविधियों का आयोजन कर रहा है। ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान’ के अंतर्गत 20 सितम्बर 2025 को शासकीय आदर्श आवासीय कन्या संस्कृत विद्यालय, गार्गी, भोपाल में नेत्र स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में कक्षा 8वीं से 12वीं तक की कुल 100 छात्राओं (आयु वर्ग 12 से 18 वर्ष) की जांच की गई। जांच के दौरान निम्न निष्कर्ष सामने आए–
17 छात्राओं में रिफ्रेक्टिव एरर पाए गए (रिफ्रैक्शन किया गया)
02 छात्राओं में एलर्जिक कंजक्टिवाइटिस
02 छात्राओं में एम्ब्लियोपिया
01 छात्रा में नाइट ब्लाइंडनेस
जबकि 78 छात्राएं सामान्य पाई गईं।
शिविर के दौरान 34 छात्राओं ने नेत्रदान प्रतिज्ञा प्रपत्र भरे। डॉ. सौरभि (जूनियर रेजिडेंट) ने नेत्र स्वास्थ्य जागरूकता पर जानकारी दी एवं श्री महेश मीणा (सीनियर नर्सिंग ऑफिसर) ने नेत्रदान जागरूकता विषय पर व्याख्यान दिया। इसके अतिरिक्त सुश्री रश्मि एवं श्री शांति भूषण (ऑप्टोमेट्रिस्ट) ने व्यक्तिगत एवं मासिक धर्म स्वच्छता पर वार्ता प्रस्तुत की।
यह पहल, ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान’ के अंतर्गत, एम्स भोपाल की उस प्रतिबद्धता को दर्शाती है जिसके माध्यम से विद्यालयी छात्राओं में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाई जा रही है, नेत्र रोगों की समय रहते पहचान सुनिश्चित की जा रही है तथा नेत्रदान के प्रति सामाजिक जिम्मेदारी को प्रोत्साहित किया जा रहा है।