एम्स भोपाल में एमबीबीएस विद्यार्थियों के बीच बाल कैंसर पर जागरूकता बढ़ाने हेतु क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

भोपाल: 18 सितंबर 2025
एम्स भोपाल द्वारा बाल कैंसर के प्रति आमजन में जागरूकता फैलाने और स्वास्थ्यकर्मियों व समाज की जानकारी बढ़ाने के लिए कई गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं। इसी क्रम में 16 सितम्बर 2025 को एमबीबीएस विद्यार्थियों में बाल कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाने, शीघ्र निदान और समय पर रेफरल को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से क्विज प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और प्रतिस्पर्धात्मक माहौल का आनंद लिया। प्रश्नों और उनके सही उत्तरों पर हुई चर्चाओं से कार्यक्रम कई रोचक और जीवंत क्षणों से भर गया। प्रतियोगिता में श्री दिव्ये अहलावत, श्री अक्षत साई और श्री ताहा जिरुवाला ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। बाल रोग विभाग की अध्यक्ष एवं प्रोफेसर डॉ. शिखा मलिक ने विजेताओं को बधाई दी और उनकी उत्साही भागीदारी की सराहना की। उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सकों के लिए बाल कैंसर के प्रारंभिक निदान और समय पर रेफरल की जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है, ताकि उपचार के परिणाम पश्चिमी देशों की तरह 80–90% तक पहुँच सकें। इस आयोजन के माध्यम से एम्स भोपाल ने बाल कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने और जीवन रक्षक जानकारी को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।