एम्स भोपाल ने ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान’ के तहत ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में महिलाओं की सेहत व सामुदायिक कल्याण को दी मजबूती

भोपाल: 19 सितंबर 2025
एम्स भोपाल ने 18 सितम्बर 2025 को स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत विदिशा के बालाबर्खेड़ा में आयोजित विशेष शिविर और भोपाल कैम्पस में समानांतर गतिविधियों के माध्यम से सक्रिय भागीदारी निभाई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य और सामुदायिक कल्याण को बढ़ावा देना है। इसमें स्थानीय नागरिकों, विद्यार्थियों और स्वास्थ्यकर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विदिशा शिविर में 45 प्रसवपूर्व जांच (Antenatal Check-ups) की गईं ताकि गर्भवती माताओं की देखभाल सुनिश्चित हो सके। इसके अलावा 75 हीमोग्लोबिन जांच (59 महिलाएं और 16 पुरुष), 153 हाईपरटेंशन जांच (108 महिलाएं और 45 पुरुष) तथा 146 डायबिटीज जांच (106 महिलाएं और 40 पुरुष) की गईं। महिलाओं की विशेष स्वास्थ्य सेवाओं में 25 गर्भाशय ग्रीवा कैंसर (Cervical Cancer) और 10 स्तन कैंसर (Breast Cancer) की जांच शामिल रहीं। स्वास्थ्य शिक्षा और जागरूकता कार्यक्रम इस शिविर की प्रमुख उपलब्धि रहे। 1,050 से अधिक प्रतिभागियों ने विभिन्न परामर्श सत्रों का लाभ उठाया, जिनमें किशोरों और महिलाओं के लिए पोषण परामर्श, प्रतिकूल दवा प्रतिक्रियाओं और नींद संबंधी स्वच्छता पर जागरूकता, तथा आहार और जीवनशैली पर मार्गदर्शन शामिल रहा। विद्यालयों में आयोजित जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से सैकड़ों छात्रों को पोषण, एनीमिया की रोकथाम और स्वस्थ आदतों के बारे में जानकारी दी गई।
एम्स भोपाल कैम्पस पर रक्तदान शिविर में भी उत्साह देखने को मिला, जिसमें 27 स्वेच्छिक रक्तदाताओं (विद्यार्थी, संकाय और कर्मचारी) ने भाग लिया। संस्थान परिसर में भी परामर्श व जांच शिविर आयोजित किए गए, जिससे सामुदायिक पहुंच और संस्थान-स्तरीय निवारक स्वास्थ्य सेवाओं का संतुलित रूप सामने आया। साथ ही, अस्पताल परिसर और आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान और जागरूकता गतिविधियां आयोजित की गईं, जिनका उद्देश्य स्वच्छता, स्वच्छ आदतों और निवारक स्वास्थ्य को बढ़ावा देना रहा। इन गतिविधियों के माध्यम से एम्स भोपाल ने महिलाओं के स्वास्थ्य, रोगी सुरक्षा और सामुदायिक कल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को पुनः रेखांकित किया और “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” के दृष्टिकोण को ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में सार्थक कार्यों से साकार किया।