एम्स भोपाल की डॉ. प्रियंका को योसिकॉन 2025 में प्रतिष्ठित द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया

भोपाल: 09 सितंबर 2025
एम्स भोपाल लगातार चिकित्सा शिक्षा और रोगी देखभाल के क्षेत्र में अपनी उल्लेखनीय उपलब्धियों से राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना रहा है। एम्स भोपाल के नेत्र रोग विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. प्रियंका को यंग ऑप्थाल्मोलॉजिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन योसिकॉन 2025 के दौरान प्रतिष्ठित द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह 5 सितम्बर 2025, शिक्षक दिवस के अवसर पर नई दिल्ली स्थित इंडियन हैबिटेट सेंटर में आयोजित हुआ। यह पुरस्कार डॉ. प्रियंका को भावी नेत्र रोग विशेषज्ञों को मार्गदर्शन और प्रेरणा देने में उनके असाधारण समर्पण, दृष्टि और अटूट प्रतिबद्धता के लिए प्रदान किया गया। यह उपलब्धि एम्स भोपाल के नेत्र रोग विभाग की शैक्षणिक उत्कृष्टता और प्रतिबद्धता का भी प्रमाण है, जो एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ.) माधवानंद कर के सतत समर्थन तथा विभागाध्यक्ष प्रो. भावना शर्मा के मार्गदर्शन से निरंतर प्रगति कर रहा है। एम्स भोपाल परिवार डॉ. प्रियंका को इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर हार्दिक बधाई देता है और इसे संस्था की शैक्षणिक उत्कृष्टता को और सशक्त बनाने वाला कदम मानता है।




