एम्स भोपाल के चिकित्सकों ने हेल्थ कॉन्क्लेव 2025 में जीवनशैली जनित रोगों के प्रति जागरूकता पर विचार साझा किए

भोपाल: 04 सितंबर 2025
एम्स भोपाल लगातार बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराने और नई उपलब्धियाँ हासिल करने के लिए पहचाना जा रहा है। इसी क्रम में हेल्थ कॉन्क्लेव 2025 में एम्स भोपाल के चिकित्सकों को सम्मानित किया गया और पैनल चर्चा के लिए आमंत्रित किया गया। इस अवसर पर कार्डियो थोरेसिक वैस्कुलर सर्जरी (CTVS) विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) योगेश निवारिया, असिस्टेंट प्रोफेसर (CTVS) डॉ. विक्रम वट्टी और यूरोलॉजी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. केतन मेहरा को सम्मानित किया गया। सम्मान कार्यक्रम पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री प्रह्लाद सिंह पटेल तथा लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री श्री नरेंद्र शिवाजी पटेल द्वारा किया गया। एम्स भोपाल के संकाय सदस्यों को हेल्थ कॉन्क्लेव में जीवनशैली जनित रोगों पर विचार साझा करने के लिए आमंत्रित किया गया, जहाँ उन्होंने हृदयाघात, किडनी रोगों और आधुनिक जीवनशैली से जुड़ी चुनौतियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। विशेषज्ञों ने बताया कि असंतुलित आहार और तनावपूर्ण दिनचर्या इन गंभीर बीमारियों के प्रमुख कारण हैं।
इस अवसर पर लोगों को अपनी जीवनशैली और खानपान की आदतों में सुधार करने के महत्व के बारे में भी जागरूक किया गया। यह गौरव का विषय है कि हाल ही में एम्स भोपाल ने मध्य प्रदेश और मध्य भारत का पहला हार्ट ट्रांसप्लांट सफलतापूर्वक पूरा किया है। इस उपलब्धि से गंभीर हृदय रोग से पीड़ित मरीजों को नई आशा मिली है और अब प्रदेश के लोगों को इस तरह के उन्नत उपचार के लिए महानगरों की ओर नहीं जाना पड़ेगा।