एम्स भोपाल के बाल चिकित्सा संकाय ने राष्ट्रीय कोएगुलेशन कॉन्क्लेव 2025 में नवजात रक्तस्राव प्रबंधन पर प्रकाश डाला

भोपाल: 03 सितंबर 2025
एम्स भोपाल अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता को राष्ट्रीय स्तर पर निरंतर स्थापित कर रहा है। इसी क्रम में बाल रोग विभाग की प्रोफेसर डॉ. भावना ढींगरा को नेशनल कोएग्यूलेशन कॉन्क्लेव 2025 में विशिष्ट संकाय सदस्य के रूप में आमंत्रित किया गया। यह सम्मेलन इंडियन सोसायटी ऑफ हीमैटोलॉजी एंड ब्लड ट्रांसफ्यूजन द्वारा 29–30 अगस्त 2025 को कोलकाता में आयोजित किया गया। डॉ. ढींगरा ने नवजात शिशुओं में रक्तस्राव (Bleeding) के दृष्टिकोण विषय पर अतिथि व्याख्यान प्रस्तुत किया, जिसमें नवीनतम निदान एवं उपचार संबंधी दिशा-निर्देशों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि समय पर निदान और वैज्ञानिक आधार पर उपचार से रक्तस्राव से जूझ रहे नवजात शिशुओं के जीवन को बेहतर बनाया जा सकता है। इस कॉन्क्लेव में देशभर से लगभग 150 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और देश के विभिन्न हिस्सों से विशेषज्ञ आमंत्रित किए गए थे। ऐसे राष्ट्रीय मंचों पर एम्स भोपाल के संकाय की सक्रिय भागीदारी संस्थान की बढ़ती शैक्षणिक पहचान और बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति इसके योगदान को दर्शाती है।