प्रा. यशवंतराव केलकर जी की जन्मशती पर “प्रिय केलकर जी” कार्यक्रम का आयोजन

भोपाल: 14 सितंबर 2025
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, भोपाल महानगर द्वारा अभाविप के प्रख्यात शिल्पकार प्रा. यशवंतराव केलकर जी की जन्मशती के पावन अवसर पर विशेष कार्यक्रम “प्रिय केलकर जी” का आयोजन रजत जयंती सभागृह, पं. खुलीलाल शर्मा आयुर्वेदिक महाविद्यालय, भोपाल में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में अभाविप के पूर्व कार्यकर्ता, समाजसेवी तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में प्रा. यशवंतराव केलकर जी की जीवन गाथा का मंचीय अभिवाचन प्रस्तुति भी की गई , जिससे सभी उपस्थित लोगों को उनके आदर्श, संघर्ष, और समाजसेवा की गहराई से समझने का अवसर प्राप्त हुआ।
सुरेश गुप्ता जी (पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, अभाविप) ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रा. यशवंतराव केलकर जी प्रत्येक कार्यकर्ता की संपूर्ण जानकारी रखते थे। उन्होंने छात्र शक्ति को राष्ट्र शक्ति में बदलने की दिशा दी। श्री गुप्ता जी ने बताया कि 1967 के अधिवेशन में शोभा यात्रा में बग्गी के प्रयोग को बदलने का उदाहरण प्रस्तुत किया, जिससे आज राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मंत्री शोभा यात्रा में सभी के साथ चल रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि यशवंतराव जी का रेड पेंसिल अप्रोच नहीं था – कार्यकर्ता की गलती निकालने के बजाय उसे समझना चाहिए ताकि कार्यकर्ता का विकास हो और गलतियाँ पुनरावृत्त न हों।
चेतस सुखाड़िया जी (क्षेत्रीय संगठन मंत्री, अभाविप) ने कहा कि प्रा. यशवंतराव केलकर जी ने अभाविप की आभा को बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। वे कथनी और करनी में पूर्णतया एकरूप थे। उन्होंने स्पष्ट किया कि समाज के विभेद से ऊपर उठकर कार्य करना ही सच्ची राष्ट्रभक्ति है। केलकर जी कार्यकर्ताओं को एक-दूसरे के घर जाकर पारस्परिकता विकसित करने की प्रेरणा देते थे, जिससे संगठन और कार्यकर्ता दोनों का विकास संभव हो। श्री चेतस जी ने यह भी बताया कि दांतों पंथ ठेंगड़ी जी ने प्रा. यशवंतराव केलकर जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा था कि अभाविप का जीवन और प्रा. यशवंतराव केलकर जी का जीवन एक समान है।