50 साल के प्राचार्य ने शिक्षिका को लिखा i love you, शिक्षिका ने कहा आप मेरे पिता समान।

भोपाल/नर्मदापुरम: 26 सितंबर 2025
जिले में हथवास के एक स्कूल में प्रिंसीपल के व्दारा शिक्षाका से अभ्रता करने का मामला सामने आया है। यहा एक प्राचार्य पर महिला शिक्षिका से प्यार का इजहार करने का आरोप लगाते हुए। इस पूरे मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने रात में प्राचार्य को सस्पेंड करने प्रस्ताव बनाकर भेज दिया गया । मामला सामने आने पर जिला शिक्षा अधिकारी ज्योति प्रहलादी ने तीन सदस्यीय जांच टीम हथवास भेजी। जांच में प्रथम दृष्टया शिक्षिका द्वारा लगाएं आरोप सत्य पाएं गए। पीड़िता शिक्षिका के अलावा स्कूल की 8 से अधिक महिला शिक्षिकाओं ने भी प्राचार्य पर प्रताड़ना के आरोप लगाए है।
नर्मदापुरम जिले में 50 साल के एक प्राचार्य पर महिला शिक्षिका के लिए I Love You मैसेज भेजने का आरोप है। शिक्षिका ने जिला शिक्षा अधिकारी से इसकी शिकायत की है। कहा कि प्राचार्य ने हिंदी फिल्म के गाने पर लाइनों के साथ I Love You लिखकर भेजा। इस पर शिक्षिका से उसका रिप्लाई भी मांगा। जब उसने कहा आप मेरे पिताजी जैसे हैं तो उसे प्रताड़ित किया। वहीं जब इस बारे में प्राचार्य ने अपनी सफाई देते कहा कि गलती से SMS गया था। अब दोनों के बीच सुलह हो गई है। शिक्षक ने बीपी की दवा न लेने की बात करते हुए गलती से मैसेज शेयर करने की बात कही है। प्राचार्य बीमारी का हवाला देकर 20 सितंबर से चिकित्सा अवकाश पर चले गए है। अब इस पूरे मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने रात में नर्मदापुरम संयुक्त संचालक को प्राचार्य सुरेश श्रीवास्तव के सस्पेंड का प्रस्ताव बनाकर भेज दिया गया।
प्राचार्य ने शिक्षिका को जो वॉट्सऐप पर मैसेज भेजे उसमें एक गीत की लाइनें लिखी। “फूल तुम्हें भेजा है खत में, फूल नहीं मेरा दिल है तुम बहुत अच्छी लगती हो। I love you and you। आगे लिखा मुझे आपका जवाब यस या नो में चाहिए। अगले मैसेज में लिखा स्कूल में तुम सबसे भरोसेमंद हो आई लव यू किसी से कहना मत। प्राचार्य के एसएमएस का शिक्षिका ने जवाब में कहा आप मेरे पिता जैसे हो। इसके बाद भी जब प्राचार्य नहीं माने तो शिक्षिका ने 17 सितंबर को पिपरिया बीईओ और जिला शिक्षा अधिकारी से प्राचार्य की लिखित शिकायत की।