
भोपाल/कोटा: 31 अगस्त 2025
भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह में स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स एवं रेंजर्स को वर्ष 2025 के राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस गरिमामयी आयोजन में भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्री तथा युवा मामले और खेल मंत्री, माननीय डॉ. मनसुख मंडविया ने पुरस्कार प्रदान किए।
पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा मंडल से चयनित स्काउट्स एवं गाइड्स ने इस राष्ट्रीय मंच पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और सम्मान प्राप्त कर कोटा मंडल को गौरवान्वित किया। सम्मान प्राप्त करने वालों में गाइड रीना परमार, गाइड अंजलि पाल, रोवर शिखर महावर एवं रेंजर प्रियंका शामिल हैं, जिन्हें राष्ट्रपति पुरस्कार प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कोटा मंडल के जिला मुख्य आयुक्त एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री ललित कुमार धुरंधर, जिला आयुक्त (स्काउट) एवं वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (सामान्य) श्री धर्मेन्द्र कास्तवर तथा जिला आयुक्त (गाइड) एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. श्रीमती सुषमा भटनागर ने पुरस्कार प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
गौरतलब है कि कोटा मंडल में लगभग 800 स्काउट-गाइड छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं, जो समय-समय पर विभिन्न प्रशिक्षण, शिविर, सेवा कार्यों एवं सांस्कृतिक आयोजनों में भाग लेकर भारतीय रेल की गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं।