भोपालमध्य प्रदेशमप्र पुलिसराज्य

आरिफ मसूद की मुश्किलें बढ़ी, हाईकोर्ट के निर्देश पर डीजीपी ने SIT गठित की

भोपाल: 21 अगस्त 2025

डीजीपी कैलाश मकवाणा ने विधायक आरिफ मसूद के फर्जी दस्तावेजों के जरिए कॉलेज की मान्यता के मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया

उच्च न्यायालय की डबल बेंच के निर्देश के बाद DGP कैलाश मकवाना ने SIT का गठन श्री संजीव शमी एडीजी (टेलीकॉम) के नेतृत्व मे किया गया है जिसमें श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती डीआईजी छिंदवाड़ा रेंज और श्रीमती निमिशा पांडे एआईजी (प्रशिक्षण) पीएचक्यू भोपाल को शामिल किया गया है।

एडीजी संजीव शमी के नेतृत्व मे बनाई गई SIT जाली दस्तावेजों के माध्यम से विधायक आरिफ मसूद के इंदिरा प्रियदर्शिनी कॉलेज की मान्यता के मामले की जांच करेगी।

डीजीपी कैलाश मकवाणा ने आज तीन सदस्यों की एसआईटी गठित कर दी है जो अब पूरे मामले की जल्द से जल्द जांच शुरू कर देगी।

एसआईटी ,(SIT) के सदस्य

– श्री संजीव शमी: एडीजी (टेलीकॉम)

– श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती: डीआईजी छिंदवाड़ा रेंज

– श्रीमती निमिशा पांडे: एआईजी (प्रशिक्षण) पीएचक्यू भोपाल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!