नरेला रक्षाबंधन महोत्सव: तीसरे दिन मंत्री श्री सारंग को 32 हज़ार 173 बहनों ने बांधी राखी
दिव्यांग बहन के लिये मंच से उतर आये मंत्री सारंग

भोपाल: 13 अगस्त 2025
नरेला विधानसभा को कभी राजनीतिक दृष्टि से नहीं देखा। पिछले 16 वर्षों से बहनें रक्षासूत्र बांध रही हैं। उनके इस स्नेह और आशीर्वाद की डोर ने नरेला विधानसभा को नरेला परिवार के सूत्र में पीरो दिया है। यह विश्वास का बंधन जीवनपर्यंत बना रहेगा।
सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग नरेला विधानसभा में आयोजित नरेला रक्षाबंधन महोत्सव में बहनों को संबोधित कर रहे थे। यहां वार्ड 39-40 एवं वार्ड 75 में आयोजित नरेला रक्षाबंधन महोत्सव में 32 हज़ार 173 बहनों ने मंत्री श्री सारंग को राखी बांधी।
दिव्यांग बहन के लिये मंच से उतर आये मंत्री श्री सारंग
पिछले 3 दिनों से चल रहे नरेला रक्षाबंधन महोत्सव में हर वार्ड में हज़ारों की संख्या में बहनें मंत्री श्री सारंग को रक्षासूत्र बांधने पहुंच रही है। इस दौरान कई भावुक कर देने वाले दृश्य भी देखने को मिलते हैं। वार्ड 75 में आयोजित कार्यक्रम में एक दिव्यांग बहन ट्राइसाइकिल पर अपने हाथ में रक्षासूत्र लिये अपनी बारी का इंतज़ार कर रही थी। जैसे ही मंत्री श्री सारंग की नज़र दिव्यांग बहन पर पड़ी वे मंच से नीचे उतरकर बहन के पास पहुँच गये। यह दृश्य देखकर हर कोई भावविभोर हो गया।
लव जिहाद और नशे के खिलाफ लड़ाई
महोत्सव में मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने बहनों को लव जिहाद व नशे के खिलाफ संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि हिन्दू बहन-बेटियों को छल व षड्यंत्र से शिकार बनाने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ‘विश्वास विजय वाहिनी’ की महिला कार्यकर्ता 20 अगस्त तक नरेला सहित भोपाल में जन-जागरण अभियान चलाएंगी। लव जिहाद पीड़ित परिवारों को कानूनी सहायता भी दी जाएगी।
हज़ारों की संख्या में उमड़ा जनसैलाब
महोत्सव में उत्साह का अद्भुत नज़ारा देखने को मिला। हजारों बहनें पारंपरिक वेशभूषा में, चेहरे पर प्रसन्नता और हाथों में सजे थाल लेकर महोत्सव स्थल पर पहुंचीं। तिरंगे के रंगों में रंगी वातावरण में हर उम्र की बहनों का स्नेहिल मिलन अद्वितीय था। चारों ओर “विश्वास भैया” के जयघोष गूंजते रहे और रक्षाबंधन का यह पर्व एक भव्य सामाजिक उत्सव में बदल गया।
इस बार भी टूटेगा पिछले वर्ष का रिकॉर्ड
पिछले तीन दिनों में अभी तक कुल 74 हज़ार 930 बहनें मंत्री श्री सारंग को राखी बांध चुकी हैं। उल्लेखनीय है कि नरेला रक्षाबंधन महोत्सव पिछले 16 वर्षों से निरंतर नरेला विधानसभा में आयोजित किया जा रहा है। पिछले वर्ष भी लगभग 1 लाख 82 हज़ार से अधिक बहनों ने मंत्री श्री सारंग को रक्षासूत्र बांधा था। इस बार भी लाखों की संख्या में बहनों के शामिल होने की प्रबल संभावना जताई जा रही है।
17 अगस्त को यहां होंगे रक्षाबंधन कार्यक्रम
रविवार को वार्ड 36 के हबीबिया स्कूल, वार्ड 70 में वार्ड कार्यालय और वार्ड 79 में रक्षाबंधन महोत्सव का आयोजन किया गया है जिसमें हजारों बहनें अपने लाड़ले भैया विश्वास सारंग को रक्षासूत्र बांधेगीं।