नशा मुक्त भारत अभियान” के तहत शपथ, तिरंगा रैली, बाइक रैली एवं स्वच्छता अभियान

भोपाल: 13 अगस्त 2025
स्वतंत्रता दिवस 2025 के उपलक्ष्य में भोपाल मंडल में आज “नशा मुक्त भारत अभियान” के अंतर्गत शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। मंडल रेल प्रबंधक श्री पंकज त्यागी ने सभी शाखा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाते हुए मादक पदार्थों के दुष्प्रभावों से समाज को मुक्त करने का संकल्प दिलाया। शपथ के बाद, मंडल रेल प्रबंधक के नेतृत्व में तिरंगा रैली निकाली गई, जो कार्यालय परिसर से रेलवे कॉलोनी हबीबगंज तक पहुँची। इसी क्रम में रेल सुरक्षा बल द्वारा उत्साहपूर्ण बाइक रैली का आयोजन किया गया, जिसमें देशभक्ति और ऊर्जा का अद्भुत संगम देखने को मिला।
अभियान के तहत भोपाल मंडल के विभिन्न डिपो, रेल कॉलोनियों, चिकित्सालयों और विद्यालयों में व्यापक सफाई एवं जन-जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित हुईं। इसमें स्वच्छता शपथ, श्रमदान, पोस्टर-पंपलेट वितरण, नुक्कड़ नाटक और तिरंगा रैली जैसी पहलें शामिल रहीं। इन कार्यक्रमों ने न केवल स्वच्छता का संदेश दिया, बल्कि राष्ट्रप्रेम और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को भी प्रबल किया।