भोपाल स्टेशन पर आरपीएफ की सतर्कता से मानसिक रूप से असंतुलित युवती को सकुशल माता को सौंपा गया

भोपाल: 11 अगस्त 2025
रेलवे सुरक्षा बल, भोपाल द्वारा मानवता और सतर्कता का परिचय देते हुए एक मानसिक रूप से असंतुलित युवती को सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। गाड़ी संख्या 20912 में सवार एक मानसिक रूप से असंतुलित युवती की सूचना कण्ट्रोल ऑफिस/भोपाल से प्राप्त हुई।
गाड़ी के भोपाल स्टेशन आगमन पर आरपीएफ आरक्षक सत्येंद्र कुमार द्वारा गाड़ी को अटेंड करते समय संबंधित युवती को टीटीई शिवकुमार से समन्वय कर उतारा गया। तत्पश्चात युवती को आरपीएफ पोस्ट भोपाल लाया गया, जहाँ महिला आरक्षक शीतल खन्ना की उपस्थिति में पूछताछ की गई। युवती ने अपना नाम नेहा पुत्री जितेन्द्र कुमार, निवासी, भोपाल बताया। पूछताछ के बाद उसकी माता हेमा पत्नी जितेन्द्र कुमार को थाने बुलाया गया और उनकी पहचान सत्यापित की गई।
मामले की जानकारी तत्काल उप निरीक्षक संध्या चौधरी को दी गई, जिन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया। समुचित प्रक्रिया के पालन के बाद युवती को सुरक्षित अवस्था में उसकी माता को सुपुर्द किया गया। रेलवे प्रशासन और आरपीएफ की तत्परता एवं संवेदनशीलता से यह कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यात्रियों की सुरक्षा और मानव सेवा के प्रति रेलवे सुरक्षा बल सदैव प्रतिबद्ध है।




