भोपालमध्य प्रदेशराज्यरेलवे

भोपाल रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ – रेलवे प्रशासन का सतत कुशल प्रबंधन

कुबरेश्वर धाम से लौटे श्रद्धालुओं से स्टेशन पर बना अभूतपूर्व दृश्य, 60 से अधिक ट्रेनों का सुचारु संचालन, वरिष्ठ अधिकारियों की तत्परता से टली अफरा-तफरी

भोपाल: 08 अगस्त 2025

श्रावण मास की अंतिम कांवड़ यात्रा के उपलक्ष्य में कुबरेश्वर धाम, सीहोर से लौटने वाले श्रद्धालुओं का सैलाब 06 अगस्त 2025 की शाम से भोपाल रेलवे स्टेशन पर उमड़ना प्रारंभ हुआ, जो 07 अगस्त की रात तक जारी रहा। इस लगातार भीड़ के दबाव को देखते हुए मंडल रेल प्रबंधक श्री पंकज त्यागी के मार्गदर्शन और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ कटारिया के नेतृत्व में रेलवे प्रशासन ने विशेष एक्शन प्लान लागू कर भीड़ प्रबंधन की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित की।

कण्ट्रोल रूम से सूचना मिलते ही शाम के समय वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री कटारिया, मंडल वाणिज्य प्रबंधक (द्वय) श्री श्याम सिंह बरेड़िया एवं श्री पंकज कुमार दुबे, सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री नवल अग्रवाल तथा रेल सुरक्षा बल के वरिष्ठ अधिकारी तुरंत भोपाल स्टेशन पहुंचे। प्लेटफॉर्म, प्रतीक्षालय, प्रवेश एवं निकास द्वार तथा सर्कुलेटिंग एरिया में यात्रियों की स्थिति का आकलन कर भीड़ नियंत्रण की रणनीति बनाई और उसे तुरंत लागू किया गया।

इन दो दिनों में मिलाकर लगभग डेढ़ लाख से अधिक यात्रियों की आवक रही। सभी प्लेटफॉर्म, फुटओवर ब्रिज और प्रतीक्षालय पूर्ण क्षमता तक भर गए, फिर भी अप एवं डाउन दिशा में कुल 60 से अधिक यात्री ट्रेनों का संचालन पूरी तरह सुचारु रहा। अधिकांश ट्रेनें दिल्ली दिशा की ओर थीं और अधिकांश यात्री भी इसी दिशा में यात्रा कर रहे थे।

यात्रियों के प्रवेश और निकास को व्यवस्थित रखने हेतु विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए। पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम से लगातार घोषणाएं होती रहीं और कोच गाइडेंस सिस्टम के माध्यम से यात्रियों को कोच की स्थिति की सटीक जानकारी दी गई। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ कटारिया स्वयं प्लेटफॉर्म पर माइक से यात्रियों को मार्गदर्शन देते रहे, जिससे किसी भी प्रकार की अफरा-तफरी नहीं हुई।

आरपीएफ और वाणिज्य विभाग की संयुक्त टीम ने रातभर समन्वित रूप से कार्य करते हुए भीड़ प्रबंधन और यात्री सुविधा सुनिश्चित की। प्रतिदिन प्रातः 06:00 बजे तक अधिकारीगण स्टेशन पर उपस्थित रहकर पूरी स्थिति पर नियंत्रण बनाए रहे।

रेलवे प्रशासन ने इस चुनौतीपूर्ण परिस्थिति को सतर्कता, तत्परता और सुविचारित रणनीति के साथ संभालते हुए यात्रियों की सुरक्षा एवं ट्रेनों के संचालन को पूर्णतः सुचारु बनाए रखा। भविष्य में भी यात्री सुविधा और सुरक्षा हेतु हर संभव प्रयास जारी रहेंगे तथा किसी भी आपात स्थिति में रेलवे तत्परता से सहायता प्रदान करेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!