मंडल रेल प्रबंधक ने किया बीना–गुना–रुठियाई रेलखंड का निरीक्षण
गुना, रुठियाई एवं अशोकनगर स्टेशनों पर अमृत भारत योजना एवं संरक्षा व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा

भोपाल: 16 अगस्त 2025
पश्चिम मध्य रेलवे, भोपाल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री पंकज त्यागी द्वारा आज दिनांक 16 अगस्त को निरीक्षण अभियान के चरण में बीना से रुठियाई के मध्य रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया गया। निरीक्षण का उद्देश्य इस प्रमुख रेलखंड में संरक्षा मानकों, ट्रैक की स्थिति, परिचालन व्यवस्था एवं निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति का प्रत्यक्ष मूल्यांकन करना था।
निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने विंडो ट्रेलिंग के माध्यम से ट्रैक की समरूपता, सिग्नलिंग व्यवस्था, समपार फाटक, जल निकासी, कटाव रोधी कार्यों एवं संरचना की स्थिति का गहन अवलोकन किया। उन्होंने मार्ग में निरीक्षण करते हुए तकनीकी पहलुओं की समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध अनुरक्षण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।अशोकनगर स्टेशन पर उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चल रहे पुनर्विकास कार्यों की स्थिति का अवलोकन किया। उन्होंने स्टेशन भवन, प्रतीक्षालय, टिकट बुकिंग काउंटर, प्लेटफॉर्म स्तर, फुट ओवर ब्रिज एवं यात्री सुविधा केंद्रों का निरीक्षण करते हुए कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाए और समयसीमा का पालन सुनिश्चित हो।गुना स्टेशन पर निरीक्षण के दौरान स्टेशन यार्ड की संरचना, पैनल रूम, सिग्नलिंग प्रणाली, साफ-सफाई, प्रतीक्षालय एवं जनसुविधाओं का मूल्यांकन किया गया। साथ ही मंडल रेल प्रबंधक द्वारा क्रू लॉबी एवं रनिंग रूम का भी निरीक्षण किया गया, जहां उन्होंने लोको पायलट एवं गार्ड्स के लिए उपलब्ध विश्राम सुविधा, स्वच्छता, भोजन एवं अन्य बुनियादी व्यवस्थाओं का परीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टाफ से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक सुधारात्मक कदम शीघ्र उठाने के निर्देश दिए। मंडल रेल प्रबंधक ने स्थानीय अधिकारियों से संवाद कर यात्रियों की सुविधा से जुड़ी व्यवस्था की जानकारी ली और आवश्यक सुधार हेतु सुझाव प्रदान किए।
रुठियाई स्टेशन पर भी उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना के प्रस्तावित एवं प्रगति पर कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने स्टेशन परिसर, बुकिंग काउंटर, प्लेटफार्म सुविधाएं एवं स्वच्छता व्यवस्था की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि आगामी समय में यहां के कार्यों को भी शीघ्र क्रियान्वित किया जाए ताकि यात्रियों को बेहतर वातावरण उपलब्ध हो सके।
निरीक्षण के उपरांत मंडल रेल प्रबंधक ने समस्त विभागों को निर्देश दिए कि बीना–गुना–रुठियाई रेलखंड की महत्ता को दृष्टिगत रखते हुए संरक्षा, संरचना एवं यात्री सुविधा से जुड़े समस्त कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि रेलवे का उद्देश्य न केवल संरक्षा को सुदृढ़ करना है, बल्कि यात्रियों को सुविधाजनक, स्वच्छ एवं आधुनिक परिवेश भी प्रदान करना है।
इस निरीक्षण यात्रा के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री योगेन्द्र बघेल, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ कटारिया, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री रोहित मालवीय, वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) श्री ऋतुराज शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।