भोपालमध्य प्रदेशलोकल न्यूज़

श्री हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष पद के प्रत्याशी चंद्रशेखर तिवारी के चुनाव कार्यालय का भवानी चौक सोमवारा पर हुआ शुभारंभ

भोपाल: 21 अगस्त 2025

श्री हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी श्री चंद्रशेखर तिवारी के चुनाव कार्यालय का आज भवानी चौक, सोमवारा में विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर संत श्री.गुरुदेव श्री रामजीवन जी दुबे (चामुंडा दरबार) , महंत श्री कन्हैया दास जी ,गुफा मंदिर के कार्यकारी महंत श्री विमलदास जी महाराज सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, समिति के सदस्यों एवं युवाओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

कार्यालय उद्घाटन वैदिक मंत्रोच्चार व दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम में तिवारी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि यदि उन्हें अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिलती है, तो वे समिति को एक सशक्त, पारदर्शी एवं सांस्कृतिक मूल्यों से परिपूर्ण संस्था के रूप में विकसित करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी प्राथमिकता सदस्यों के साथ समन्वय स्थापित कर भव्य एवं गरिमामय धार्मिक व सांस्कृतिक आयोजन करना रहेगा।

इस अवसर पर उपस्थित संतजनों ने तिवारी को विजय श्री का आशीर्वाद दिया वहीं कई प्रमुख वक्ताओं ने श्री तिवारी के नेतृत्व को सराहा और उन्हें पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की। उपस्थित सनातनी धर्मावलंबियों ने एक स्वर में विश्वास जताया कि श्री तिवारी के नेतृत्व में समिति नई ऊँचाइयों को छुएगी।

कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए तिवारी ने सभी संतों मंहतजनों का आगंतुकों का आभार व्यक्त किया और आगामी चुनाव में सहयोग एवं समर्थन की अपील की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!