बंगाल में घुसपैठ के लिए टीएमसी जिम्मेदार: पीएम मोदी
केंद्र से बंगाल के विकास के लिए दिए जाने वाला धन टीएमसी के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता है: मोदी

भोपाल/कोलकाता: 22 अगस्त 2025
पीएम मोदी ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में कई विकास कार्यों का उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया। पीएम मोदी ने इस दौरान पश्चिम बंगाल में घुसपैठ के मामले का जिक्र किया। इसके साथ ही उन्होंने एंटी करप्शन बिल के बारे में भी बात की। पीएम मोदी ने अपनी रैली के दौरान टीएमसी पर भी जमकर निशाना साधा। आइये पीएम मोदी के मन की बात से जुड़ी 10 बड़ी बातों के बारे में जानते हैं।
पीएम मोदी ने आज बिहार के बाद कोलकाता में रैली की. वहां उन्होंने ममता सरकार पर खुलकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भारत सरकार जो पैसा भेजती है वह जनता तक नहीं पहुंच पाता. जब ममता सरकार बंगाल से जाएगी, तब यहां भी परिवर्तन होगा, जैसे असम और त्रिपुरा में भी पहले यही हाल था. केंद्र का पैसा जनता के विकास के लिए इस्तेमाल नहीं होता था. अब जबसे असम और त्रिपुरा में बीजेपी की सरकार बनी है तबसे लोगों का कल्याण हो रहा है।