धर्मभोपालमध्य प्रदेशराज्य

ब्रह्माकुमारीज राजयोग भवन भोपाल में बहन अवधेश दीदी जी का जन्मदिन भव्य और हर्षोल्लाश से मनाया गया

स्वतंत्रता दिवस और श्री कृष्ण जन्माष्टमी भी धूमधाम से मनाई गई

भोपाल: 15 अगस्त 2025

ब्रह्माकुमारीज आश्रम के भोपाल स्थित राजयोग भवन में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी तथा बड़ी बहन अवधेश दीदी जी (प्रशासक वर्ग की नेशनल कोर्डिनेटर) भोपाल जोन की संचालिका का 75 वाँ जन्मदिवस अति हर्षोल्लाश और धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में विधानसभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह ने कहा हमें दीदी की दी हुई शिक्षा को जीवन में आत्मसात करना चाहिए। त्याग तपस्या, ज्ञान रत्नों की धनी परम आदरणीय दीदी को जन्मदिन की बधाई तथा शुभकामनाएं दी। छतरपुर से समाज सेवी विभाग की भोपाल जोन कोर्डिनेटर शैलजा बहन जी ने कहा- बड़ी बहन जी ने हर क्षेत्र में नम्बर वन बनी, चाहे वी आई पी सेवा में ,चाहे जोन लेवल की सेवा में बड़े बड़े कार्य उन्होंने कर दिखाये है। हमें भी हिम्मत करके बड़े से बड़ी सेवा का संकल्प करना चाहिए, दूरदर्शी बुध्दि रखना चाहिए । मीडिया विंग की प्रमुख डाक्टर रीना दीदी ने मंच संचालन किया। अवधेश बहनजी ने आशीर्वचन में कहा श्रीकृष्ण की विशेषता बहुत सारी है, लेकिन उसमें से एक विशेषता है खिलाने की, जब मट्की फोड़ी तो सबको मक्खन खिलाया अकेला नहीं खाया, सबको लेकर चलना चाहिए ये श्री कृष्ण ने सिखाया, उनमें अपना बनाने की कला और दूसरों की विशेषता देखने की परख थी। हमें भी कभी किसी की कमजोरी नहीं देखनी है बल्कि उसकी विशेषता को देखना चाहिए। अंत में उन्होंने कहा सभी सदा स्वस्थ रहें, सम्पन्न रहे, निर्विघ्न रहे।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मध्य प्रदेश विधानसभा के मुख्य सचिव आदरणीय श्री अवधेश प्रताप सिंह जी, राजयोगिनी शैलजा दीदी जी, बीके डॉ रीना दीदी, रीवा से कल्चर विंग की नेशनल कोर्डिनेटर बी के निर्मला बहन जी, सतना कृष्णा नगर से बी के डाक्टर रानी बहन जी, होशंगाबाद से बी के सुनिता बहन जी, आचारपुरा भोपाल से बी के किरण बहन जी , बी के मणि बहन जी, मीनार से ,बी के संगीता बहन जी, साकेत नगर से अंजू बहन जी, समस्त टीचर्स बहनें इस भव्य कार्यक्रम में उपस्थित रहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!