एम्स भोपाल के आयुष विभाग में स्वर्ण प्राशन का आयोजन

भोपाल: 26 अगस्त 2025
एम्स भोपाल का आयुष विभाग बच्चों के स्वस्थ भविष्य के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। इसी क्रम में विभाग द्वारा आयुर्वेद ओ.पी.डी. में इस माह भी स्वर्ण प्राशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वर्ण प्राशन संस्कार की शुरुआत एम्स भोपाल ने वर्ष 2022 में पुष्य नक्षत्र के अवसर पर की थी। तब से प्रत्येक माह पुष्य नक्षत्र के दिन आयुर्वेद ओपीडी में यह कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किया जा रहा है। इस संस्कार का उद्देश्य बच्चों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करना तथा उनके समग्र विकास को प्रोत्साहित करना है। इस माह आयोजित कार्यक्रम में 1 वर्ष से 16 वर्ष तक के 75 बच्चों को स्वर्ण प्राशन कराया गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों के अभिभावकों को भी स्वर्ण प्राशन के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। विशेषज्ञों ने बताया कि यह आयुर्वेदिक पद्धति बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने और मानसिक एकाग्रता बढ़ाने में सहायक मानी जाती है। एम्स भोपाल का आयुष विभाग पिछले दो वर्षों से निःशुल्क स्वर्ण प्राशन संस्कार का आयोजन कर रहा है। इस पहल से समाज में आयुष पद्धति के प्रति जागरूकता बढ़ रही है और बड़ी संख्या में अभिभावक अपने बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए इससे लाभान्वित हो रहे हैं।