एम्स भोपाल का निजी वार्ड: गुणवत्तापूर्ण इलाज के साथ आराम और सुविधा

भोपाल: 23 अगस्त 2025
एम्स भोपाल का निजी वार्ड मरीजों और उनके परिजनों के लिए आरामदायक एवं गुणवत्तापूर्ण देखभाल सुनिश्चित करने हेतु व्यापक सुविधाएँ प्रदान करता है। कक्षों में संलग्न शौचालय, टेलीविज़न, अलमारी, टेलीफोन सुविधा और परिचारक के लिए बेड उपलब्ध हैं, जिससे मरीजों और परिजनों को घर जैसा आराम मिलता है। सरल लेन-देन के लिए बेड पर ही यूपीआई और कार्ड से भुगतान की सुविधा है। दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु मेडिसिन रनर्स द्वारा दवाएँ सीधे बेड तक पहुँचाई जाती हैं, वहीं विशेष रनर्स वार्ड से प्रयोगशाला तक सैंपल पहुँचाते हैं, जिससे प्रक्रिया अधिक त्वरित और प्रभावी बनती है। जांच सुविधा के तौर पर पोर्टेबल एक्स-रे मशीन से बेड पर ही एक्स-रे कराने की व्यवस्था उपलब्ध है। रोगियों की आवाजाही को आसान बनाने हेतु अस्पताल परिचारकों के साथ व्हीलचेयर और स्ट्रेचर हर समय उपलब्ध रहते हैं। पौष्टिक और स्वच्छ भोजन की नियमित व्यवस्था में सुबह की चाय, नाश्ता, दोपहर का भोजन, शाम की चाय और रात्रि भोजन शामिल है। ये सभी सुविधाएँ ₹2200 के किफायती पैकेज में उपलब्ध हैं। इसमें परिचारकों के लिए भोजन की सुविधा भी शामिल है । निजी वार्ड में सुसज्जित पेंट्री उपलब्ध है, जिसमें माइक्रोवेव, इलेक्ट्रिक केतली और डाइनिंग टेबल की व्यवस्था है। मरीजों की चिकित्सा देखभाल के लिए डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ की समर्पित टीम चौबीसों घंटे मौजूद रहती है। साथ ही, मरीजों के परिजनों के लिए सौंदर्यपूर्ण प्रतीक्षा कक्ष भी उपलब्ध है, जो आरामदायक और सहूलियतपूर्ण वातावरण प्रदान करता है। इन सुविधाओं के माध्यम से एम्स भोपाल का निजी वार्ड उपचार के साथ-साथ आराम और सुविधा सुनिश्चित करता है तथा एक सहायक और स्वस्थ वातावरण में उपचार को और प्रभावी बनाता है।