एम्स भोपाल की स्मार्ट यूनिट द्वारा विश्व स्तनपान सप्ताह पर स्तनपान जागरूकता अभियान का आयोजन

भोपाल: 12 अगस्त 2025
एम्स भोपाल में विश्व स्तनपान सप्ताह (1 से 7 अगस्त) के अवसर पर बाल रोग विभाग की स्मार्ट यूनिट द्वारा माताओं के लिए स्तनपान जागरूकता क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस सप्ताह के अंतर्गत समूह काउंसलिंग सत्र और अन्य जागरूकता गतिविधियों का भी आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य स्तनपान के महत्व, सही तकनीकों और कार्यरत महिलाओं के लिए इसे बनाए रखने के तरीकों के बारे में जानकारी और जागरूकता बढ़ाना था। क्विज प्रतियोगिता में माताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विजेताओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान स्तनपान से जुड़ी वैज्ञानिक और व्यवहारिक जानकारी भी साझा की गई। विशेषज्ञों ने बताया कि स्तनपान शिशु के लिए संपूर्ण और सुरक्षित आहार है, जो उनके विकास और रोग-प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करता है। यह न केवल शिशु को संक्रमण से बचाता है, बल्कि माँ और बच्चे के बीच गहरा भावनात्मक जुड़ाव भी स्थापित करता है। इस वर्ष विश्व स्तनपान सप्ताह की थीम थी – “स्तनपान को प्राथमिकता दें: टिकाऊ सहयोगी प्रणालियों का निर्माण करें”। इस संदेश के साथ बाल रोग विभाग की विभागाध्यक्ष ने यह भी बताया कि स्तनपान को केवल पारिवारिक जिम्मेदारी न मानकर समाज, स्वास्थ्य संस्थानों, कार्यस्थलों और नीतिगत स्तर पर भी प्राथमिकता दी जानी चाहिए। इसके लिए ऐसी लंबी अवधि की, न्यायसंगत और सुलभ सहायता प्रणालियाँ बनाना आवश्यक है जो स्तनपान कराने वाली महिलाओं को हर स्तर पर सहयोग प्रदान करें। कार्यक्रम की योजना और संचालन में डॉक्टर, नर्सिंग अधिकारी, पोषण विशेषज्ञ और फीडिंग डेमोंस्ट्रेटर की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आयोजन को इंडियन एसोसिएशन ऑफ पीडियाट्रिक्स और डॉक्टर्स फॉर यू फाउंडेशन के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।