एम्स भोपाल के डॉ. स्नेहिल गुप्ता वर्ल्ड साइकियाट्री एसोसिएशन की साइकेट्री एजुकेशन समिति के सदस्य निर्वाचित

भोपाल: 07 अगस्त 2025
एम्स भोपाल निरंतर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान मजबूत कर रहा है। इसी क्रम में संस्थान के मनोरोग विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. स्नेहिल गुप्ता को वर्ल्ड साइकियाट्री एसोसिएशन (WPA) की साइकेट्री एजुकेशन सेक्शन की समिति में सदस्य के रूप में चुना गया है। मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्यरत यह संस्था वैश्विक स्तर पर सबसे प्रभावशाली और प्रतिष्ठित संगठनों में से एक मानी जाती है। डॉ. गुप्ता का यह कार्यकाल वर्ष 2025 से 2028 तक रहेगा, जिसमें वे समिति के अन्य अंतरराष्ट्रीय सदस्यों के साथ मिलकर वैश्विक स्तर पर मनोरोग शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए कार्य करेंगे। उनके प्रयासों का मुख्य उद्देश्य उच्च गुणवत्ता वाली मनोरोग शिक्षा में व्याप्त असमानताओं को कम करना, अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देना, साइकेट्री ट्रेनी एक्सचेंज प्रोग्राम शुरू करना और नीति निर्माताओं व प्रमुख हितधारकों के साथ मिलकर मनोरोग शिक्षा एवं व्यावसायिक मानकों को सशक्त बनाना रहेगा। यह उपलब्धि न केवल डॉ. स्नेहिल गुप्ता की अकादमिक व नैदानिक प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है, बल्कि एम्स भोपाल को वैश्विक मानसिक स्वास्थ्य पहलों में एक अहम भागीदार के रूप में भी प्रस्तुत करती है। उल्लेखनीय है कि डॉ. गुप्ता इंडियन साइकियाट्री एसोसिएशन की अंडरग्रेजुएट कमेटी के सदस्य हैं, साथ ही एम्स भोपाल के ‘सेंटर फॉर मेडिकल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग’ के भी सक्रिय सदस्य हैं।