एम्स भोपाल द्वारा ‘वन स्टेट, वन हेल्थ इमरजेंसी मेडिसिन’ पहल से प्रदेश में समान आपातचिकित्सा सेवा सुनिश्चित

भोपाल: 03 अगस्त 2025
कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय सिंह के नेतृत्व में एम्स भोपाल स्वास्थ्य सेवा में नवाचार और सुधार की दिशा में लगातार अग्रसर है। इसी दिशा में संस्थान ‘वन स्टेट, वन हेल्थ इमरजेंसी मेडिसिन’ पहल के लिए प्रतिबद्ध है, जिसका उद्देश्य मध्यप्रदेश के सभी अस्पतालों में – चाहे वे किसी भी क्षेत्र या आकार के हों – आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं को एक समान बनाना है। यह पहल सुनिश्चित करती है कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले सभी नागरिकों को उच्च गुणवत्ता वाली आपातकालीन देखभाल प्राप्त हो सके। उपलब्ध संसाधनों के अनुरूप उपचार प्रोटोकॉल को मानकीकृत कर यह कार्यक्रम पूरे राज्य में आपातकालीन प्रतिक्रिया में एकरूपता लाता है और स्वास्थ्य सेवाओं की असमानता को कम करता है। इस पहल के अंतर्गत, एम्स भोपाल ने हाल ही में एक आपदा प्रबंधन मॉक ड्रिल का आयोजन किया, जिसमें स्वास्थ्यकर्मियों और चिकित्सा छात्रों को वास्तविक आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने का प्रशिक्षण दिया गया है। इस अभ्यास का उद्देश्य संकट की घड़ी में त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया देने की क्षमता विकसित करना था। ‘वन स्टेट, वन हेल्थ इमरजेंसी मेडिसिन’ पहल का उद्घाटन पिछले वर्ष मध्यप्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी द्वारा किया गया था। इस पहल का महत्व बताते हुए प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने कहा, “हर नागरिक तक विश्वस्तरीय आपातकालीन चिकित्सा सेवा पहुंचाना हमारा मिशन है। एक समान प्रोटोकॉल अपनाकर हम जीवन रक्षक प्रयासों को प्रभावी बना सकते हैं और क्षेत्रीय स्वास्थ्य सेवाओं की असमानता को कम कर सकते हैं।” ‘वन स्टेट, वन हेल्थ इमरजेंसी मेडिसिन’ राज्यभर में स्वास्थ्य प्रणाली को एकीकृत और सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे आपातकालीन देखभाल के परिणामों में सुधार होगा और मध्यप्रदेश के सभी नागरिकों को समान रूप से लाभ मिलेगा।