जनसंपर्कमध्य प्रदेशमप्र सरकारराजनीतिराज्य

सारंगपुर में विकास कार्यों को लेकर मंत्री डॉ गौतम टेटवाल ने ली समीक्षा बैठक

एक्शन मोड में मंत्री टेटवाल, विकास कार्य पूरे करने को लेकर अधिकारियों को दिया अल्टीमेटम

भोपाल: 15 जुलाई 2025

मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री जमीनी स्तर पर काम करते हुए नजर आ रहे हैं। इसी बीच कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री डॉ गौतम टेटवाल अपनी विधानसभा में विकास कार्यों को लेकर एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। और लगातार हर छोटे बड़े कामों की समीक्षा बैठक भी कर रहे हैं। इसी बीच मंत्री गौतम टेटवाल ने विधानसभा में चल रहे विकास कार्यों को लेकर तहसील कार्यालय में समीक्षा बैठक की। जिसमें SDM, SDOP, तहसीलदार, नगर पालिका, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

विकास कार्यों में लेट लतीफी नही होगी बर्दाश्त- मंत्री डॉ गौतम टेटवाल

बैठक मैं मंत्री गौतम टेटवाल ने विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारीयों ओर ठेकेदारों को सभी विकास कार्य समय अवधी में पूरा करने का अल्टीमेटम दिया। इस दौरान मंत्री श्री टेटवाल ने कहा कि भाजपा सरकार में लगातार विकास की गंगा बह रही है। इसमें सभी को ईमानदारी के साथ तेजी से काम करना होगा। सरकार जनता के हितों के लिए सजक और संकल्पित है। सभी कार्य समय अवधि में पूरे हो इसे लेकर अधिकारी लगातार मॉनिटरिंग करें। यदि कोई भी अपना कार्य ईमानदारी से नहीं करता हुआ पाया जाए तो उसके खिलाफ कार्रवाई करें। विकास कार्यों में लेट लतीफी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जनता को दीर्घकालिक लाभ दिलाना राज्य सरकार का उद्देश्य- मंत्री डॉ गौतम टेटवाल

मंत्री श्री टेटवाल ने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य केवल योजनाओं का क्रियान्वयन नहीं बल्कि गुणवत्ता, पारदर्शिता और दीर्घकालिक जनहित को सुनिश्चित करना है। इसलिए सभी अधिकारी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ अपने कार्य को पूर्ण करें।

मंत्री डॉ गौतम टेटवाल ने स्वच्छता पर दिया जोर, अभियान चलाकर शहर को बनाएंगे स्वच्छ

समीक्षा बैठक में मंत्री डॉ गौतम टेडवाल ने कहा कि सभी को स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना है। क्षेत्र में 15 जुलाई से 15 अगस्त तक सफाई अभियान चलाकर सभी स्थानों को स्वच्छ किया जाए। सभी शासकीय कर्मचारी, अधिकारी, निगम के कार्यकर्ता, हर जगह जाकर सफाई अभियान में सहयोग कर गली मोहल्ला को स्वच्छ रखने में योगदान दें। साथ ही निगम आधिकारियों से कहा कि बरसात में कहीं भी जल भराव की समस्या ना हो इसका विशेष ध्यान दें। छोटी बड़ी नालियां और नाले की सफाई लगातार होती रहे। विद्यालय ओर अस्पताल परिसर के आसपास सफाई का विशेष ध्यान रखें। और कोई भी गंदगी फैलाता हुआ नजर आए तो उसे पर तत्काल प्रभाव से चालानी कार्रवाई करें।

सारंगपुर नगर पालिका एवं पचोर नगर परिषद में लगेंगे cctv कैमरे

बैठक के दौरान मंत्री डॉ गौतम टेटवाल ने कहा कि शहर में अधिकतर जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। जिसके द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जाएगी। एक महीने में पूरे शहर को स्वच्छ बनाएंगे। और जो भी खुले में गंदगी फैलाता हुआ नजर आएगा उसे पर कार्रवाई की जाएगी। सरकार लगातार विकास कार्यों को लेकर सजक है। जनता को हर प्रकार के सुख सुविधा मिले इसे लेकर सरकार लगातार काम कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!