समाजवादी पार्टी

मप्र के भाजपा विधायक ने लगाया करोड़ों के राजस्व का चुना: मनोज यादव (मप्र सपा अध्यक्ष)

भोपाल: 22 जुलाई 2025

मध्य प्रदेश सपा अध्यक्ष मनोज यादव ने आज संजय पाठक और मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के भाजपा के कटनी से विधायक संजय पाठक अनवरत भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, कई बार उन्हें कोर्ट से इस बारे में हिदायत भी मिल चुकी है फिर भी अपनी हरकतों से वो बाज नहीं आ रहे। सहारा घोटाला, आदिवासियों की जमीन हड़पने का घोटाला और अब माइनिंग घोटाला। कोर्ट द्वारा उनकी कंपनी को ब्लैकलिस्ट कर देने के वाबजूद भी उनकी कंपनी अवैध रूप से उत्खनन करने में लगी हुई है। जिसकी शिकायत कई बार प्रशाशन से और सरकार से की गई है पर किसी ने भी उनके ऊपर कोई दोष कदम नहीं उठाया।

मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की 20 साल से सरकार है और 20 साल की सरकार में किसी न किसी मंत्री पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं लेकिन आज तक किसी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। मनोज यादव ने पूर्व मंत्री एंव वर्तमान विधायक संजय पाठक पर आरोप लगाते हुए कहा कि… संजय पाठक पर कई घोटाले के आरोप है सभी आरोप हजार करोड़ से ऊपर के हैं। संजय पाठक के कारण सरकार को 1100 करोड़ का राजस्व का घाटा हुआ है। मेसर्स आनंद माइनिंग कॉरपोरेशन द्वारा खनिज करके सरकार के राजस्व को लगभग राशि ₹1100 करोड़ की चपत लगाई गई है। संजय पाठक द्वारा अपने राजनीतिक रसूख का इस्तमाल कर शासन के खाते में आज तक राजस्व के नाम पर फूटी कौड़ी तक जमा नहीं कराई गई। मध्य प्रदेश शासन के हजार करोड़ को वसूल करने के संबंध में माइनिंग अधिकारी जबलपुर द्वारा सब कुछ जानते हुए भी संजय पाठक से मिली भगत कर स्वयं लाभ अर्जित कर सरकार को ठेंगा दिखा रहे है, इन सबकी शिकायत ईओडब्लू और माइनिंग विभाग में की गई है। हालांकि संजय पाठक के ऊपर केस पंजीकृत हो गया है उसके लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का आभार व्यक्त किया गया पर ऐसा न हो कि केवल केश पंजीबद्ध कर फाइल ठंडे बस्ते में डाल दी जाए।

मनोज यादव ने कहा कि वो सरकार और मुख्यमंत्री से मांग करते हैं कि ऐसे सभी प्रकरणों पर ठोस कार्यवाही करे और एक उदाहरण प्रस्तुत करें जैसे कि उड़ीसा सरकार द्वारा किया गया था। ऐसे ही एक प्रकरण में उड़ीसा सरकार द्वारा एक कंपनी द्वारा 4200 करोड़ का राजस्व वसूला गया था और एक मिसाल पेश की गई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!