भोपालमध्य प्रदेशराज्यरेलवे

रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 – यात्रियों के लिए एक समर्पित सेवा

भोपाल: 31 जुलाई 2025

भारतीय रेलवे देश की जीवन रेखा है, जो प्रतिदिन करोड़ों यात्रियों को उनकी मंज़िल तक पहुँचाने का कार्य करती है। न केवल यात्रा की सुविधा, बल्कि यात्रा के दौरान यात्रियों की आवश्यकताओं, सुझावों और समस्याओं का शीघ्र समाधान भी रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु भारतीय रेलवे ने रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 की सुविधा उपलब्ध कराई है। यात्री यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा, सफाई, कैटरिंग, स्टेशन सुविधाएँ, समय-सारणी, टिकटिंग आदि से संबंधित शिकायतें/सुझाव 139 पर कॉल या SMS के माध्यम से दर्ज करा सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर 139 का समन्वय RailMadad पोर्टल से किया गया है। हेल्पलाइन सेवा हिंदी, अंग्रेजी सहित कई भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है, जिससे यात्रियों को अपनी भाषा में सहायता प्राप्त करने में सुविधा होती है। यात्रा के दौरान चिकित्सा, PNR की जानकारी, ट्रेन की स्थिति,  रिफंड संबंधी जानकारियाँ, ट्रेन रद्द/विलंब आदि जैसी सेवाओं की जानकारी भी 139 नंबर पर कॉल करके प्राप्त की जा सकती है। यह सेवा भारत के सभी मोबाइल नेटवर्कों पर उपलब्ध है, चाहे वह स्मार्टफोन हो या बेसिक मोबाइल फोन।

RailMadad और हेल्पलाइन 139 के लाभ

त्वरित और प्रभावी शिकायत समाधान प्रणाली

यात्रियों की संतुष्टि सुनिश्चित करने के लिए पारदर्शिता और निगरानी

यात्रियों के फीडबैक के आधार पर सेवाओं में सुधार

डिजिटल इंडिया मिशन के अनुरूप तकनीकी प्लेटफॉर्म का उपयोग

यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाने और शिकायत निवारण की प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु RailMadad एवं 139 हेल्पलाइन की जानकारी का व्यापक प्रचार  किया जा रहा  है।  जिससे अधिक से अधिक रेल यात्रियों को RailMadad एवं 139 हेल्पलाइन की जानकारी मिल सके । इसी दिशा मे कार्य करते हुए   विशेष जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा, जिससे RailMadad एवं हेल्पलाइन नंबर 139 की पहुँच अधिक यात्रियों तक सुनिश्चित की जा सके।  भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए निरंतर प्रयासरत है और रेलवे हेल्पलाइन 139 इसी सेवा भावना का प्रमाण है। यात्रियों से अपील है कि किसी भी प्रकार की जानकारी, सहायता या शिकायत के लिए इस नंबर का उपयोग करें और एक सुगम एवं सुरक्षित यात्रा का अनुभव प्राप्त करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!