भोपालमध्य प्रदेशराज्यरेलवे

रेलवे कर्मचारियों के लिए आयोजित होगी वंदना बैडमिंटन ट्रॉफी प्रतियोगिता

25 जुलाई से न्यू यार्ड इटारसी के नव निर्मित इनडोर कोर्ट में होगी शुरुआत

भोपाल : 22.07.2025

भोपाल मंडल के न्यू यार्ड इटारसी स्थित वंदना कम्यूनिटी हॉल में रेलवे कर्मचारियों और सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए बैडमिंटन टूर्नामेंट “वंदना बैडमिंटन ट्रॉफी – 2025” का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता 25 जुलाई 2025 से आरंभ होगी और इसमें सिंगल्स एवं डबल्स दोनों वर्गों में मुकाबले होंगे।

प्रतियोगिता का आयोजन न्यू यार्ड इटारसी में हाल ही में विकसित इनडोर बैडमिंटन कोर्ट पर किया जाएगा, जिससे खिलाड़ियों को बेहतर और आधुनिक खेल वातावरण उपलब्ध कराया जा सकेगा। टूर्नामेंट का उद्देश्य खेल भावना को प्रोत्साहन देना तथा रेलवे कर्मचारियों के बीच सामूहिकता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।

इस प्रतियोगिता में केवल पश्चिम मध्य रेलवे के कार्यरत एवं सेवानिवृत्त रेल कर्मचारी ही भाग ले सकेंगे। पुरुषों के लिए अलग और महिलाओं के लिए अलग श्रेणी बनाई गई है। खिलाड़ियों से सिंगल्स के लिए ₹150 एवं डबल्स के लिए ₹200 की नामांकन राशि ली जाएगी। विजेता एवं उपविजेता को आकर्षक ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।

प्रतियोगिता नॉक-आउट फॉर्मेट में आयोजित की जाएगी जिसमें प्रत्येक मैच तीन सेट (20-20 अंक) का होगा। मैच का निर्णय पैनल ऑफ रेफरी द्वारा किया जाएगा तथा आयोजन समिति का निर्णय अंतिम एवं मान्य होगा।

टूर्नामेंट की आयोजन समिति ने सभी खिलाड़ियों से समय पर नामांकन कराने और नियमों का पालन करते हुए खेल भावना से प्रतियोगिता में भाग लेने का अनुरोध किया है। यह आयोजन जहां रेलवे कर्मियों को एक मंच पर लाने का कार्य करेगा, वहीं स्वस्थ जीवनशैली की ओर भी प्रेरित करेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!