भोपाल स्टेशन पर मानसिक रूप से असंतुलित युवक को उसकी मां के सुपुर्द किया गया

भोपाल : 17 जुलाई 2025
भोपाल रेलवे स्टेशन पर दिनांक 17 जुलाई 2025 को एक मानसिक रूप से असंतुलित व्यक्ति द्वारा यात्रियों के बीच अराजक स्थिति उत्पन्न की गई। घटना प्लेटफॉर्म क्रमांक एक पर उस समय घटित हुई जब उक्त व्यक्ति यात्रियों से उलझ रहा था। ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ आरक्षक रामबाबू द्वारा जब उसे समझाने का प्रयास किया गया, तो उसने उनके साथ भी बहस एवं हंगामा किया।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आरपीएफ आरक्षक रामबाबू द्वारा तत्काल उप निरीक्षक श्री रविंद्र सिंह को सूचित किया गया। उप निरीक्षक श्री सिंह ने तुरंत घटनास्थल पर पहुँचकर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। जब स्थिति पर पूर्ण नियंत्रण नहीं पाया जा सका, तो आरपीएफ निरीक्षक को अवगत कराया गया, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर स्थिति को शांत किया। पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम भारत बताया और कहा कि उसकी माता कमला देवी, बीना में गैंगमैन के पद पर कार्यरत हैं। भारत द्वारा एक मोबाइल नंबर प्रदान किया गया, जिस पर संपर्क करने पर कमला देवी से बात की गई और उन्हें आरपीएफ पोस्ट भोपाल बुलाया गया।
कमला देवी, निवासी रेलवे कॉलोनी बीना, आरपीएफ पोस्ट भोपाल पर पहुंचीं, जिसके पश्चात मानसिक रूप से असंतुलित युवक भारत (उम्र 33 वर्ष) को विधिवत प्रक्रिया के तहत उनकी माता के सुपुर्द कर दिया गया। रेलवे प्रशासन द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई से न केवल स्टेशन परिसर में शांति व्यवस्था बनी रही, बल्कि एक मानसिक रूप से असंतुलित व्यक्ति को सुरक्षित ढंग से उसके परिजन के पास पहुंचाया जा सका।