रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पर खुलेआम दौड़ रही कार और स्कूटी, अधिकारी सुरक्षाकर्मी लापरवाह

रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पर खुलेआम दौड़ रही कार और स्कूटी, अधिकारी सुरक्षाकर्मी लापरवाह
भोपाल: 7 जुलाई 2025
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में यात्रियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। यहां भोपाल रेलवे स्टेशन से यह मामला सामने आया है, जहां खुलेआम रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर कार और स्कूटी फर्राटे मार रही हैं। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें प्लेटफार्म पर कार और स्कूटी चलाते हुए देखा जा सकता है। यात्रियों ने यह बनाई है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वहीं इस घटना के बाद से सवाल ये भी खड़ा हो रहा है कि प्लेटफार्म पर यात्रियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कैसे किया जा रहा है।
प्लेटफार्म नंबर 4 और 6 का मामला
दरअसल, पूरा मामला राजधानी भोपाल के रेलवे स्टेशन का है। यहां रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। दरअसल, भोपाल स्टेशन के प्लेटफार्म पर कार और स्कूटी चलाते हुए लोगों को देखा जा सकता है। यहां प्लेटफार्म नंबर 6 पर एक शख्स को कार चलाते हुए देखा गया। इसके अलावा प्लेटफार्म नंबर 4 पर स्कूटी सवार युवक को देखा जा सकता है। दोनों ही घटनाओं का वीडियो यात्रियों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया। वहीं अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
सामने आया घटना का वीडियो
बता दें कि भोपाल रेलवे स्टेशन पर 14 एंटी और एग्जिट गेट हैं, लेकिन लेकिन सुरक्षा का कहीं कोई इंतजाम नजर नहीं आ रहा है। प्लेटफार्म पर खुलेआम दौड़ रही कार और स्कूटी देखकर तो यह समझ में आता है। इस तरह से प्लेटफार्म पर गाड़ियों के चलने से यात्रियों की सुरक्षा को खतरा बना हुआ है। किसी भी समय रेलवे स्टेशन पर कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है। हालांकि पुलिस का कहना है कि वाहन चालकों की पहचान की जा रही है। मामले में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।