भोपालमध्य प्रदेशराज्यरेलवे

असामान्य घटना टालने वाले 13 रेलकर्मी संरक्षा पुरस्कार से सम्मानित

भोपाल: 07 जुलाई 2025

मण्डल रेल प्रबन्धक श्री देवाशीष त्रिपाठी के मार्गदर्शन में ड्यूटी के दौरान सतर्कता, सूझ-बूझ एवं सजगता का परिचय देते हुए संभावित असामान्य घटनाओं को टालने वाले 13 रेलकर्मियों को मण्डल रेल प्रबन्धक द्वारा मंडल कार्यालय में प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि से सम्मानित किया गया।

इन रेलकर्मियों ने अपनी सूझ-बूझ, सतर्कता एवं त्वरित कार्यवाही से गंभीर दुर्घटनाओं को रोकने का प्रशंसनीय कार्य किया है। इनके प्रयासों से न केवल रेल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित हुई बल्कि रेलवे संपत्ति की भी सुरक्षा हुई। रेल प्रशासन कर्मचारियों के समर्पण, तत्परता एवं कर्तव्यनिष्ठा की सराहना करता है और भविष्य में भी इसी प्रकार कर्तव्य के प्रति समर्पित रहने हेतु प्रेरित करता है।

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री देवाशीष त्रिपाठी ने कर्मचारियों के उत्साह, सजगता एवं समर्पण की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ कटारिया ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, जिसके लिए रेलकर्मियों को निरंतर प्रशिक्षण एवं संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्री विजय शंकर गौतम सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
संरक्षा पुरस्कार से सम्मानित 13 रेलकर्मी
1. श्री देवेन्द्र चौहान, कॉटे वाला, नरमदापुरम
2. श्री मिथुन सरोदे, उप स्टेशन प्रबंधक, मिसरोद
3. श्री ऋषि पांचाल, कॉटे वाला, मिसरोद
4. श्री गौरव भोसले, ट्रेन मैनेजर, सुरगांव बंजारी
5. श्री अंकित सिंह चंदेल, गुड्स ट्रेन मैनेजर, इटारसी
6. श्री दीपक कुमार पटेल, ट्रैकमेंटेनर-III, बानापुरा
7. श्री पप्पू नाथ योगी, ट्रैकमेंटेनर-II, भोपाल
8. श्री शाकूर खान, ट्रैकमेंटेनर-II, भोपाल
9. श्री शिवनारायण, गेटमैन, ब्यावरा राजगढ़
10. श्री नरेन्द्र, ट्रैकमेंटेनर-III, बीना
11. श्री मुकेश कुशवाहा, ट्रैकमेंटेनर-IV, ब्यावरा राजगढ़
12. श्री दशरथ कुमार, लोको पायलट, इटारसी
13. श्री गंगाराम कुशवाहा, सहायक लोको पायलट, इटारसी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!