कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य पर जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया व विश्व मानवाधिकार परिषद द्वारा मीडिया जगत के जुझारू पत्रकारों को उनके समाज में अद्वितीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया

भोपाल/हरदा: 27 जुलाई 2025
मानव अधिकार समिति हरदा द्वारा कारगिल शहीद दिवस के अवसर पर शहीद हुए सैनिकों को नमन किया गया सभी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कारगिल शहीद दिवस के अवसर पर हरदा में निजी होटल में पत्रकारों द्वारा मानव अधिकार शहीद दिवस उन शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई जिन्होंने अपने देश के आन बान शान के लिए प्राण त्याग दिए। शहीद दिवस पर कार्यक्रम में शहीदों के छायाचित्रों पर माला अर्पण किया गया और उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
इस मौके पर हरदा विधायक आरके दोगने, नगर पालिका अध्यक्ष भारतीय राजू कामेडीया एवं भोपाल से आए वरिष्ठ पत्रकार शामिल हुए मीडिया जगत के प्रखर राष्ट्रवादी वक्ता रविन्द्र वैष्णव ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पत्रकारों की लेखनी का बहुत महत्व है। पत्रकारों यह ध्यान रखना चाहिए कि जो सच हो वही प्रसारित किया जाए। भोपाल से पधारे वरिष्ठ पत्रकार विनोद सुर्यवंशी ने कहा कि सोशल मीडिया हो या प्रिंट मीडिया सभी को सच दिखाने और लिखने की आजादी होनी चाहिए। प्रशासन और पत्रकार दोनों जनता के हित में ही कार्य करते है। पत्रकारिता अपने आप में एक स्वतंत्र संस्था है, पत्रकारों की लेखनी का बहुत महत्व होता है।
इस कार्यक्रम का संचालन मोइन अख्तर, नारायण नामदेव के द्वारा किया गया इसमें जिले के सभी पत्रकार मौजूद रहे इस कार्यक्रम में आर के दोगने ने अपने विचार व्यक्त किया, उन्होंने कहा कि पत्रकारों को सत्य लिखने की आजादी होनी चाहिए। नगर पालिका अध्यक्ष भारती राजू कमेडिया ने कहा कि अंग्रेजों से आजादी की लड़ाई में पत्रकारों की अहम भूमिका रही है। जब अंग्रेजों द्वारा पत्रकारों की प्रिंटिंग मशीनों को जला दिया गया था तब पत्रकारों ने अपने हाथ से कागज पर लिखकर आम जनता तक अपनी आवाज पहुंचाई थी आजादी में पत्रकारों का बहुत बड़ा योगदान रहा है। नगर पालिका अध्यक्ष भारती राजू कमेडिया ने पत्रकारों की मांग पर हरदा जिले में नगर पालिका परिषद द्वारा पत्रकार भवन बनाये जाने का आश्वासन दिया। उन्होंने यह भी कहा कि मेरे से पहले सरकार में कार्यकाल में जो नहीं हो सका वो मैं अपने कार्यकाल में करने का वादा करती हूं।
हरदा के वरिष्ठ पत्रकार विलास शर्मा ने कहा कि पत्रकारों को निष्पक्ष खबर छापना चाहिए उन्होंने कहा इस समय सोशल मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का दौर चल रहा है जिसमें प्रिंट मीडिया को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, इस पर प्रदेश की सरकार को ध्यान देना चाहिये । प्रिंट मीडिया गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है इस पर भी लोगों में बात होनी चाहिए और उसका समाधान निकलने की व्यवस्था बननी चाहिए। इस समय की पत्रकारिता पर दबाव बनाने की पूरी कोशिश की जा रही है। राजनीतिक प्रशासनिक एवं पुलिस द्वारा पत्रकारों पर दबाव बनाया जाता है जिससे पत्रकारिता करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी देते हुए विश्व मानवाधिकार परिषद संगठन प्रमुख मुईन अख्तर खान, नारायण नामदेव, राम नेमा, माणिक रूनवाल ने बताया कि हरदा जिले में रहकर जनसमस्याओं के निराकरण में सजग प्रहरी के रूप में पत्रकारों द्वारा जागरूकता अभियान के माध्यम से कार्यक्रम में शामिल होकर सराहनीय योगदान दिया ।
संगोष्ठी के समापन पर सभी का धन्यवाद ज्ञापन दिया और इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी के प्रति आभार प्रकट किया। इस प्रकार के आयोजन पत्रकारों को एक मंच प्रदान करते हैं, जहां वे समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के अपने संकल्प को दृढ़ कर सकते हैं, संगोष्ठी में जिलेभर के पत्रकार साथियों ने हिस्सा लिया।
इन बिंदुओं पर हुई चर्चा परिचर्चा में पत्रकारिता को संवैधानिक दर्जा देने की आवश्यकता को प्रमुखता से उठाया गया, वहीं पत्रकारों से समाज में सकारात्मक भूमिका निभाने का आग्रह किया गया ।
कारगिल विजय दिवस पर हरदा जिले में जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया तथा विश्व मानवाधिकार परिषद द्वारा आयोजित पत्रकार सम्मान समारोह पश्चात दैनिक दबंग केसरी भोपाल संपादक रविन्द्र वैष्णव, न्यू भोजराज टाइम्स के संपादक विनोद सुर्यवशी, पब्लिक लुक के संपादक महेश मावले समाजसेवी हाजी सलीम नूरी, गुलाम मुस्तफा रिजवी तथा पूर्व हॉकी खिलाड़ी आई एम कुरैशी की उपस्थिति में यातायात पुलिस थाना हरदा में वृक्षारोपण किया गया । इस मौके पर यातायात थाना प्रभारी संदीप सुरेश, अभिषेक साद सहित समूचा यातायात पुलिस स्टाफ शामिल रहा।
आयोजित कार्यक्रम में जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया व विश्व मानवाधिकार परिषद की सराहनीय भूमिका रही । हरदा जिले के वरिष्ठ पत्रकार एवं युवा पत्रकार इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सोशल मीडिया के पत्रकार उपस्थित रहे।