अपराधटॉप न्यूज़भोपालमध्य प्रदेशमप्र पुलिस

भोपाल में ड्रग्स और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग लव जिहाद का भी शक, चाचा-भतीजा दोनों मिलकर देते थे अंजाम ! सच की तलाश में पुलिस…

भोपाल: 24 जुलाई 2025

मध्य प्रदेश पुलिस ने नशे के खिलाफ चल रही मुहिम में बड़ा खुलासा किया है। दरअसल पांच दिन पहले भोपाल पुलिस ने दो ड्रग्स तस्करों को पकड़ा था जो वेट लॉस करने का कहकर युवाओं में एमडी ड्रग्स बेच रहे थे। इनसे मिली जानकारी के बाद पुलिस ने अब दो और ड्रग्स तस्कर जो आपस में चाचा-भतीजा भी हैं उन्हें गिरफ्तार कर वीडियो ब्लैकमेलिंग, शारीरिक शोषण और हथियार के जरिए खौफ फैलाने की कड़ियों का खुलासा किया है।

क्या हैं पर आरोप?

भोपाल पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में घेर कर नशे के सौदागरों को पकड़ा है। पुलिस ने एमडी जैसे खतरनाक ड्रग्स को कहीं वेट लॉस कराने की दवा कह कर, कभी क्लब पार्टियों में शामिल होने वाले युवक-युवतियों को ड्रग्स के जाल में फंसाकर ब्लैकमेलिंग और यौन शोषण करने वाले चाचा-भतीजे की गैंग को पकड़ा है। पुलिस ने भतीजे यासीन और चाचा शावर को बीते दिन गिरफ्तार कर न केवल उससे खतरनाक एमडी ड्रग्स, पिस्टल, गाड़ी बल्कि यासीन के मोबाइल में कई लड़कियों और महिलाओं के आपत्तिजनक शारीरिक शोषण के वीडियो का भी पता लगाया है।

कैसे पकड़े गए आरोपी?

दरअसल, 18 तारीख को भोपाल पुलिस ने सैफुद्दीन और शाहरुख नाम के दो ड्रग पेडलरों जो शहर के विभिन्न क्लबों और पार्टियों में एमडी (मेथामफेटामिन) पाउडर की सप्लाई करते थे उन्हें पकड़ा था। उनसे हुई पूछताछ के बाद पता चला था कि आरोपी पार्टी, क्लब और जिम के माध्यम से युवाओं को फिटनेस और पार्टी कल्चर के नाम पर ड्रग्स का आदी बनाते थे। लड़कियों को पहले मुफ्त में नशा करवा कर उनका शोषण किया जाता, ताकि वे क्लब पार्टियों का आकर्षण केंद्र बन सकें। इनसे 15 ग्राम एमडी पुलिस ने जब्त किया था।

18 तारीख को गिरफ्तार इन आरोपियों ने पुलिस के सामने जब चाचा-भतीजे के कारनामों का खुलासा किया तो पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में प्लानिंग कर इन दोनो ड्रग पेडलर यासीन और शावर को मंगलवार को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के दौरान यासीन ने भागने की कोशिश की और अपनी स्कॉर्पियो से दो कारों को टक्कर मारी। पुलिस ने इन्हें जेल में पेश कर 5 दिन के रिमांड पर ले लिया। पुलिस को इनके पास जो गाड़ी मिली उस पर विधानसभा का पास और प्रेस भी लिखा हुआ था।

महिलाओं और युवतियों को ड्रग्स देकर उनके आपत्तिजनक वीडियो बनाकर किया करते थे ब्लैकमेल

इन दोनों गिरफ्तार आरोपियों में भतीजा यासीन एक क्लब में डीजे का काम करता है। उसके द्वारा अपने इसी काम के जरिए पार्टी और क्लब में आने वाली महिलाओं और युवतियों को एमडी ड्रग के जरिये अपने जाल में फंसा कर शारीरिक शोषण की भी बात सामने आई है। पुलिस को जांच में उनके मोबाइल से न केवल शारीरिक शोषण के वीडियो बल्कि 20 से ज्यादा ऐसे वीडियो मिले हैं जिसमें वह लड़कों को बंद कर मारपीट करते नजर आ रहे हैं।

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने यासीन उर्फ मिंटू को गिरफ्तार कर उसके पास से 1.05 ग्राम एमडी पाउडर एक पिस्तौल और स्कॉर्पियो जब्त की है। वहीं, शावर के पास से 2.052 ग्राम एमडी ड्रग के साथ बीई 6 महिन्द्रा गाड़ी जब्त की है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस इन्हें 5 दिन की रिमांड में लेकर इस पूरे ड्रग नेक्सस को खंगालने की कोशिश कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!