ओवरलोड, बिना परमिट भोपाल में सब कुछ जायज, बाल बाल बची जान

भोपाल: 15 जुलाई 2025
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बार फिर बड़ा हादसा 14 जुलाई को दोपहर ओवरलोड डंपर जो बगैर किसी परमिट के सड़क पर दौड़ रहा था
ओवरलोड होने के कारण ड्राइवर ने सड़क पर जा रही स्कॉर्पियो में टक्कर मार दी यह गाड़ी पूर्व मंत्री के परिवार को बैठाकर घर की ओर जा रही थी
चूनाभट्टी पुलिस ने डंपर चालक पर प्रकरण दर्ज करके डंपर को जप्त कर लिया है वहीं मीनिंग सब इंस्पेक्टर वानखेडे की ओर से भी खनिज एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है
ऐसी भी लगाम डंपरों पर कब शासन और प्रशासन की लगाम कसेगी
इन डंपरों द्वारा आए दिन बेकसूर लोग सड़क हादसे में मारे जाते हैं यह डंपर गिट्टी खोपरा और रेत के होते हैं जो की एक ही परमिट पर कई दिनों तक चलते रहते हैं
*भोपाल में डंपरों से होने वाले हादसों पर लगाम लगाने के लिए सरकार और प्रशासन को कड़े कदम उठाने चाहिए।*
भोपाल में डंपरों से होने वाले हादसे बहुत आम हो गए हैं, जिनमें कई बेकसूर लोग अपनी जान गंवा देते हैं
इन हादसों के पीछे कई कारण हैं, जिनमें से एक मुख्य कारण ओवरलोडिंग और बिना परमिट के चलना है ¹।
सरकार और प्रशासन को चाहिए कि वे डंपर मालिकों और चालकों पर कड़ी नजर रखें और ओवरलोडिंग व बिना परमिट के चलने पर कड़ी कार्रवाई करें
इसके अलावा, सड़कों की स्थिति में सुधार और *यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करना भी बहुत जरूरी है ¹।*