एम्स भोपाल में अत्याधुनिक लीनियर एक्सेलेरेटर से कैंसर रोगियों को जीवन की नई आशा

भोपाल: 22 जुलाई 2025
कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय सिंह के निर्देशन में एम्स भोपाल में कैंसर मरीजों को विश्वस्तरीय उपचार सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। संस्थान में स्थापित अत्याधुनिक लीनियर एक्सेलेरेटर मशीन के माध्यम से रेडियोथेरेपी सेवाएं दी जा रही हैं, जिससे कैंसर उपचार अधिक सटीक, सुरक्षित और प्रभावी बन गया है। एम्स भोपाल मध्यप्रदेश का एकमात्र सरकारी संस्थान है, जहाँ यह तकनीक उपलब्ध है। यहां प्रतिदिन 70 से 80 कैंसर रोगियों का सफलतापूर्वक उपचार किया जा रहा है। यह मशीन उच्च ऊर्जा एक्स-रे का उपयोग करके ट्यूमर को सटीक रूप से लक्षित करती है, जिससे स्वस्थ ऊतकों को कम से कम क्षति होती है और रोगी को बेहतर परिणाम प्राप्त होते हैं। रेडियोथेरेपी के साथ-साथ एम्स भोपाल में रक्त विकिरण की सुविधा भी उपलब्ध है, जो विशेष रूप से रक्त संक्रमण की रोकथाम और इम्यूनोकॉम्प्रोमाइज्ड (प्रतिरक्षा में कमी वाले) रोगियों के लिए अत्यंत उपयोगी है। यह सुविधा कैंसर रोगियों के साथ-साथ संस्थान की ब्लड बैंक सेवाओं की गुणवत्ता को भी और बेहतर बनाती है। इस सुविधा का लाभ न केवल मध्यप्रदेश के मरीजों को, बल्कि छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र जैसे पड़ोसी राज्यों से आने वाले मरीजों को भी मिल रहा है। अत्याधुनिक तकनीक, अनुभवी चिकित्सकों और वैज्ञानिकों की टीम तथा रोगी-केंद्रित सेवाओं के माध्यम से एम्स भोपाल राज्य में कैंसर उपचार का एक प्रमुख केंद्र बनकर उभरा है। एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने कहा, “हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कैंसर के हर मरीज को नवीनतम तकनीक के माध्यम से प्रभावी और सुलभ उपचार मिल सके। लीनियर एक्सेलेरेटर और रक्त विकिरण जैसी सेवाएं एम्स भोपाल को राज्य के अग्रणी कैंसर उपचार केंद्रों में स्थापित करती हैं। हमारा निरंतर प्रयास है कि हर रोगी को आशा और स्वास्थ्य की नई दिशा दी जा सके।”