डब्ल्यूयूआरआई (WURI) 2025 रैंकिंग में एम्स भोपाल को विज़नरी लीडरशिप में वैश्विक स्तर पर 34वां स्थान

भोपाल: 19 जुलाई 2025
कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय सिंह के मार्गदर्शन में एम्स भोपाल चिकित्सा शिक्षा, अनुसंधान एवं संस्थागत नवाचार के क्षेत्र में वैश्विक पहचान स्थापित कर रहा है। इसी क्रम में एम्स भोपाल को वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स फॉर इनोवेशन (WURI) 2025 में 34वां वैश्विक स्थान प्राप्त हुआ है। यह रैंकिंग उन विश्वविद्यालयों को मान्यता देती है जो नवाचार के माध्यम से समाज में वास्तविक और प्रभावशाली योगदान दे रहे हैं। घोषित रैंकिंग के अनुसार, एम्स भोपाल को विज़नरी लीडरशिप में 34वां वैश्विक स्थान प्राप्त हुआ है, जो संस्थान की रणनीतिक सोच और नवाचारी नेतृत्व को दर्शाता है। इसके साथ ही, एम्स भोपाल को स्टूडेंट सपोर्ट एंड एंगेजमेंट (A1) श्रेणी में भी वैश्विक स्थान प्राप्त हुआ है, जो छात्र-केंद्रित पहलों, समावेशी शिक्षा और समग्र विकास की दिशा में संस्थान के प्रयासों को रेखांकित करता है। यह रैंकिंग स्विट्ज़रलैंड स्थित इंस्टीट्यूट फॉर पॉलिसी एंड स्ट्रैटेजी ऑन नेशनल कॉम्पिटिटिवनेस (IPSNC) द्वारा हनसिएटिक लीग ऑफ यूनिवर्सिटीज़ के सहयोग से जारी की जाती है। पारंपरिक रैंकिंग प्रणालियों के विपरीत, WURI नवाचार, सामाजिक योगदान और वास्तविक दुनिया पर प्रभाव जैसे प्रमुख पहलुओं पर केंद्रित रहती है, न कि केवल शैक्षणिक प्रकाशनों पर। इस उपलब्धि पर एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने कहा, “WURI द्वारा दिया गया यह वैश्विक सम्मान एम्स भोपाल के लिए अत्यंत गर्व का विषय है। यह परिवर्तनकारी शिक्षा, छात्र सशक्तिकरण और दूरदर्शी नेतृत्व के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। यह उपलब्धि एक ऐसे भविष्य-उन्मुख स्वास्थ्य प्रणाली के निर्माण की दिशा में हमारे सामूहिक प्रयासों को दर्शाती है, जो न केवल भारत में, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी सार्थक योगदान दे सके।”