भोपालमध्य प्रदेशराज्यस्वास्थ्य

बाल्यावस्था में कैंसर से जंग जीतने वाले बच्चों के लिए एम्स भोपाल में ACT क्लिनिक और अत्याधुनिक प्लेरूम की शुरुआत

भोपाल: 16 जुलाई 2025

एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय सिंह के नेतृत्व में संस्थान ने बाल्यावस्था में कैंसर से उबर चुके बच्चों के दीर्घकालिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण पहल करते हुए “पीडियाट्रिक ACT (After Completion of Therapy) क्लिनिक” की शुरुआत की है। आज के समय में लगभग 80% बच्चे, जिन्हें कैंसर होता है, यदि सही समय पर और व्यवस्थित इलाज मिले तो वे पूरी तरह ठीक होकर सामान्य जीवन जीते हैं। एम्स भोपाल में बचपन के कैंसर के लिए सटीक निदान, कीमोथेरेपी, रेडियोथेरेपी और सर्जरी जैसी सभी सेवाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध हैं, जिनके कारण कई बच्चों ने सफल इलाज पूरा किया है और आज वे स्वस्थ जीवन जी रहे हैं। हालांकि इलाज के बाद भी इन बच्चों को उनके स्वास्थ्य से जुड़ी कई जटिलताओं का सामना करना पड़ सकता है, जैसे – वृद्धि, विकास, टीकाकरण, यौवन, हार्मोनल समस्याएं, हृदय और मस्तिष्क से जुड़ी जटिलताएं और मानसिक स्वास्थ्य। इन सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए एम्स भोपाल ने एक बहुविषयक ACT क्लिनिक शुरू की है, जिसमें पीडियाट्रिक ऑन्कोलॉजिस्ट, एंडोक्रिनोलॉजिस्ट, कार्डियोलॉजिस्ट, न्यूरो-डेवलपमेंट विशेषज्ञ, साइको-ऑन्कोलॉजिस्ट, पोषण विशेषज्ञ, फिजियोथेरेपिस्ट, सामाजिक कार्यकर्ता और शिक्षक शामिल हैं। इस बहुआयामी टीम द्वारा उपचार के दौरान और इलाज के बाद दी जाने वाली समग्र देखभाल का समन्वयन एनाटॉमी विभाग द्वारा किया जाएगा। यह समन्वित पहल इस बात को सुनिश्चित करेगी कि बच्चे केवल कैंसर से उबरें ही नहीं, बल्कि आगे चलकर संपूर्ण रूप से स्वस्थ जीवन भी जी सकें।

इस अवसर पर प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने पीडियाट्रिक वार्ड में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एक सुंदर प्लेरूम का भी उद्घाटन किया, जिसे ‘कैनकिड्स-किडस्कैन’ संस्था के सहयोग से तैयार किया गया है। यह प्लेरूम कैंसर व दीर्घकालिक बीमारियों से पीड़ित बच्चों के लिए मनोरंजन और मानसिक राहत का स्थान होगा, जिससे उनके उपचार के कठिन समय में खुशियों की एक नई किरण आएगी। इस अवसर पर प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने कहा: “इलाज केवल दवा तक सीमित नहीं होता, बल्कि यह आशा, ताकत और खुशियों को लौटाने की प्रक्रिया है। ACT क्लिनिक कैंसर से उबर चुके बच्चों के संपूर्ण स्वास्थ्य की देखभाल की दिशा में हमारा एक प्रयास है। वहीं प्लेरूम इन बच्चों के जीवन में मुस्कान भरने का माध्यम बनेगा। एम्स भोपाल बच्चों के लिए समर्पित, संवेदनशील और समग्र स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है।” इस अवसर पर कार्यकारी चिकित्सा अधीक्षक, शिशु रोग विभाग के संकाय सदस्य एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!