एम्स भोपाल ने मनाया विश्व जनसंख्या दिवस 2025, युवाओं को सशक्त बनाकर परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता पर दिया जोर

भोपाल: 11 जुलाई 2025
एम्स भोपाल ने अपने कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय सिंह के नेतृत्व में 11 जुलाई 2025 को विश्व जनसंख्या दिवस मनाते हुए जनसंख्या वृद्धि से जुड़े मुद्दों के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने का कार्य किया। इस अवसर पर संस्थान ने परिवार नियोजन, प्रजनन स्वास्थ्य तथा संसाधनों के विवेकपूर्ण उपयोग की आवश्यकता को रेखांकित किया। इस वर्ष की थीम “युवाओं को एक निष्पक्ष और आशावान दुनिया में अपने मनचाहे परिवार बनाने के लिए सशक्त बनाना” युवाओं के प्रजनन स्वास्थ्य और निर्णय लेने के अधिकार को केंद्र में रखती है। एम्स भोपाल ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे संतुलित जनसंख्या को एक स्वस्थ, समावेशी और टिकाऊ समाज की नींव मानें और परिवार नियोजन, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं तक सभी की समान पहुंच सुनिश्चित करने में सहयोग करें। इस अवसर पर प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने कहा: “युवाओं को जानकारी, पहुंच और विकल्पों से सशक्त करना ही सतत विकास की कुंजी है। जनसंख्या संतुलन केवल आँकड़ों का विषय नहीं, बल्कि जीवन की गुणवत्ता सुधारने, भविष्य को सुरक्षित करने और प्रत्येक व्यक्ति को गरिमा के साथ जीने का अवसर प्रदान करने का मार्ग है। एम्स भोपाल इसके लिए जन-जागरूकता, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के सशक्तिकरण हेतु प्रतिबद्ध है।” एम्स भोपाल द्वारा इस अवसर पर डिजिटल माध्यम से जागरूकता संदेश जारी किए गए तथा सामुदायिक स्तर पर स्वास्थ्य शिक्षा इकाइयों के माध्यम से जनजागरूकता को प्रोत्साहित किया गया।